ज्वालामुखी क्या है | What Is Volcano in Hindi Notes

यहाँ हम इस पोस्ट में जानेंगे की ज्वालामुखी क्या है | What Is Volcano in Hindi Notes के बारे में, और इसे विस्तार से समझेंगे तो चलिए शुरू करते है। volcano kya hai, jwalamukhi kya hai, volcano eruption

>पृथ्वी की आन्तरिक संरचना क्या है

>भूगोल क्या है?

ज्वालामुखी क्या है | What Is Volcano in Hindi

ज्वालामुखी (Volcano) भू-पटल पर वह प्राकृतिक छेद या दरार है, जिससे होकर पृथ्वी का पिघला पदार्थ लावा, राख, भाप तथा अन्य गैसें बाहर निकलती हैं। बाहर हवा में उड़ा हुआ लावा शीघ्र ही ठंढा होकर छोटे ठोस टुकड़ों में बदल जाता है, जिसे सिंडर कहते हैं। उदगार में निकलने वाली गैसों में वाष्प का प्रतिशत सर्वाधिक होता है। उद्गार अवधि अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार की होती है-

  • सक्रिय ज्वालामुखी (Active volcano)
  • प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant volcano)
  • शान्त ज्वालामुखी (Extinct volcano)

1. सक्रिय ज्वालामुखी (Active volcano) क्या है?

इसमें अक्सर उद्गार गि होता है। वर्तमान समय में विश्व में सक्रिय ज्वालामुखियों की संख्या 500 है। इनमें प्रमुख है, इटली का एटना तथा स्ट्राम्बोली । मैक्सिको (उत्तर अमेरिका) में स्थित कोलिमा ज्वालामुखी बहुत ही सक्रिय ज्वालामुखी है। इसमें 40 बार से अधिक बार उद्गार हो चुका है।

स्ट्राम्बोली भूमध्य सागर में सिसली के उत्तर में लिपारी द्वीप पर अवस्थित है। इसमें सदा प्रज्वलित गैस निकला करती है, जिससे आस-पास का भाग प्रकाशित रहता है, इस कारण इस ज्वालामुखी को ‘भूमध्य सागर का प्रकाश-स्तम्भ’ कहते हैं।

2. प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant volcano) क्या है?

जिसमें निकट अतीत में उद्गार नहीं हुआ है। लेकिन इसमें कभी भी उद्गार हो सकता है। उदाहरण हैं-विसुवियस (भूमध्य सागर), क्राकाटोवा (सुंडा जलडमरूमध्य), फ्यूजीयामा (जापान), मेयन (फिलीपीन्स)।

>प्रमुख फसलों का जन्म-स्थान

3. शान्त ज्वालामुखी (Extinct volcano) क्या है?

वैसा ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिक काल से कोई उद्गार नहीं हुआ है और जिसमें पुनः उद्गार होने की संभावना नहीं हो। इसके उदाहरण हैं—कोह सुल्तान एवं देमवन्द (ईरान), पोपा (म्यांमार), किलीमंजारो (अफ्रीका), चिम्बराजो (दक्षिण अमरीका)।

कुल सक्रिय ज्वालामुखी का अधिकांश प्रशान्त महासागर के तटीय भाग में पाया जाता है। प्रशान्त महासागर के परिमेखला को ‘अग्नि वलय’ (Fire ring of the pacific) भी कहते हैं।

सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी अमेरिका एवं एशिया महाद्वीप के तटों पर स्थित है। आस्ट्रेलिया महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है।

गेसर (Geyser) क्या है?

बहुत से ज्वालामुखी क्षेत्रों में उद्गार के समय दरारों तथा सुराखों से होकर जल तथा वाष्प कुछ अधिक ऊँचाई तक निकलने लगते हैं। इसे ही गेसर कहा जाता है। जैसे-ओल्ड फेथफुल गेसर, यह U.S.A. के यलोस्टोन पार्क में है। इसमें प्रत्येक मिनट उद्गार होता रहता है।

धुंऑरे (Fumaroles) क्या है ?

ज्वालामुखी क्रिया के अंतिम अवस्था के प्रतीक है। इनसे गैस व जलवाष्प निकला करते हैं। गंधक युक्त धुंआँरों को सोलफतारा कहा जाता है अलस्का (USA) के कटमई पर्वत को हजारों धुआँरों की घाटी (Avalley of ten thousand smokes) कहा जाता है। ईरान का कोह सुल्तान धुआँरा तथा न्यूजीलैंड की प्लेन्टी की खाड़ी में स्थित ह्वाइट द्वीप का धुआँरा भी प्रसिद्ध है।

विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटापैक्सी (ऊँचा 19,613 फीट) इक्वाडोर में है। विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी ओजस डेल सालाडो एण्डीज पर्वतमाला में अर्जेन्टीना-चिली देश के सीमा पर स्थित है।

विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित शान्त ज्वालामुखी एकांकागुआ (Aconcagua) एण्डीज पर्वतमाला पर ही स्थित है, जिसकी ऊँचाई 6960 मीटर है।

>इन्टरनेट का मालिक कौन हैं?

ज्वालामुखी विस्फोट (volcano eruption):-

पृथ्वी की गहराई में यह इतना गर्म है कि कुछ चट्टानें धीरे-धीरे पिघलती हैं और मैग्मा नामक गाढ़ा प्रवाहित पदार्थ बन जाती हैं। चूंकि यह अपने चारों ओर की ठोस चट्टान की तुलना में हल्का है, इसलिए मैग्मा ऊपर उठता है और मैग्मा कक्षों में एकत्रित होता है। आखिरकार, कुछ मैग्मा छिद्रों और दरारों के माध्यम से पृथ्वी की सतह पर धकेलता है। जो मैग्मा फूटा है उसे लावा कहते हैं।

कुछ ज्वालामुखी विस्फोट विस्फोटक होते हैं और अन्य नहीं। विस्फोट की विस्फोटकता मैग्मा की संरचना पर निर्भर करती है। यदि मैग्मा पतला और बहता है, तो गैसें इससे आसानी से निकल सकती हैं। जब इस प्रकार का मैग्मा फूटता है, तो यह ज्वालामुखी से बाहर निकलता है। एक अच्छा उदाहरण हवाई के ज्वालामुखियों में विस्फोट है। लावा प्रवाह शायद ही कभी लोगों को मारता है क्योंकि वे धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं ताकि लोग अपने रास्ते से हट सकें।

यदि मैग्मा गाढ़ा और चिपचिपा है, तो गैसें आसानी से नहीं निकल सकतीं। दबाव तब तक बनता है जब तक गैसें हिंसक रूप से बाहर नहीं निकल जातीं और फट जाती हैं। एक अच्छा उदाहरण वाशिंगटन के माउंट सेंट हेलेंस का विस्फोट है। इस प्रकार के विस्फोट में, मैग्मा हवा में विस्फोट करता है और टेफ्रा नामक टुकड़ों में टूट जाता है। टेफ्रा आकार में राख के छोटे कणों से लेकर घर के आकार के बोल्डर तक हो सकता है।

विस्फोटक ज्वालामुखी विस्फोट खतरनाक और घातक हो सकते हैं। वे ज्वालामुखी के किनारे या ऊपर से गर्म टेफ़्रा के बादलों को उड़ा सकते हैं। ये उग्र बादल अपने रास्ते में लगभग सब कुछ नष्ट कर पहाड़ों के नीचे दौड़ते हैं। आकाश में फूटने वाली राख, पाउडर बर्फ की तरह वापस पृथ्वी पर गिरती है। यदि पर्याप्त मोटा हो, तो राख के कंबल पौधों, जानवरों और मनुष्यों का दम घोंट सकते हैं। जब गर्म ज्वालामुखी सामग्री धाराओं या पिघली हुई बर्फ और बर्फ के पानी के साथ मिल जाती है, तो कीचड़ बन जाती है। मडफ्लो ने ज्वालामुखी के फटने के पास स्थित पूरे समुदायों को दफन कर दिया है।


>स्थलमंडल क्या है?

यहाँ हमने जाना की ज्वालामुखी क्या है | What Is Volcano in Hindi Notes के बारे में, और इसे विस्तार से समझें volcano kya hai, jwalamukhi kya hai, volcano eruption, इस chapter से सम्बंधित कोई भी doubt हो तो आप हमे बेझिझक कमेंट के द्वारा पूछ सकते है। Mcqstuff.com

3 thoughts on “ज्वालामुखी क्या है | What Is Volcano in Hindi Notes”

Leave a Comment

%d bloggers like this: