Valentine Week 2023 7 फरवरी से शुरू हो रहा है जाने पूरी लिस्ट

नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे Valentine Week 2023 के बारे में जहाँ हम पुरे सप्ताह के बारे में जानेंगे,

Valentine Day क्या है?

इस दिन प्रेमी यानि कपल्स ज्यादा से ज्यादा एक दुसरे के साथ समय बिताते है और एक दुसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते है या कही घुमने जाते है और आपने पार्टनर को गिफ्ट भी देते है।

Valentine Week 2023

वैलेंटाइन डे पुरे सात दिनों का होता है जो हर साल फरवरी महीने के 7 तारीख को आता है और यह 14 तारीख तक रहता है जिसमे कपल्स आपने पार्टनर्स के लिए नए नए प्लान्स करते है और साथ रहते है। अब चलिए निचे जानते है की ये सात दिन कौन कौन से है।

7 फरवरीरोज डे
8 फरवरीप्रपोज डे
9 फरवरीचॉकलेट डे
10 फरवरीटेडी डे
11 फरवरीप्रॉमिस डे
12 फरवरीहग डे
13 फरवरीकिस डे
14 फरवरीवैलेंटाइन डे

valentine day shayari | लव शायरी

मेरी बस एक तमन्ना थी,
जो हसरत बन गई, 
कभी तुमसे दोस्ती थी, 
जो अब मोहब्बत बन गई


यूं हर पल सताया न कीजिए,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।


मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।


तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बाहर लाई थी हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..


जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।


कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी

Happy valentine day shayari 2023


मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
हैप्पी वैलेंटाइन डे

Happy valentine day shayari 2023

कोई तारीख भूल जाऊं तो 

थोड़ा हटकर याद दिला देना रूठना मत 

चाहे हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो 

मुझे मोहब्बत है तुमसे यह भूलना मत


करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले


दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार


ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम


जब खामोश आंखो से बात होती है,
ऐसे ही प्यार की शुरुआत होती है,
हमेशा तुम्हारे ही बारे में सोचते रहते है,
पता नही कब दिन कब रात होती है।


कभी हंसाता है कभी रुलाता है ये प्यार,
हर एक पल में आपकी याद दिलाता है ये प्यार,
आप चाहों या न चाहो पर आपके होने का,
एहसास दिलाता है ये प्यार।

Social Media से जुड़े;

Join TelegramJoin
Join WhatsApp GroupJoin
Join FacebookJoin
Join InstagramJoin
Google NewsFollow

Leave a Comment

%d bloggers like this: