यहाँ हम बिहार बोर्ड कक्षा 10 खण्ड (क) इकाई 6 मानचित्र अध्ययन (उच्चावच निरूपण) solution Notes के बारे में पढेंगे 10th class मानचित्र अध्ययन
Bihar Board class 10 geography chapter 6 मानचित्र अध्ययन (उच्चावच निरूपण) solution Notes pdf
किताब के प्रश्न (अभ्यास प्रश्न):-\
वस्तुनिष्ट प्रश्न :-
प्रश्न 1. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था?
(क) गुटेनबर्ग
(ख) लेहमान
(ग) गिगर
(घ) रिटर
उत्तर– (ख) लेहमान
प्रश्न 2. पर्वतीय छायाकरण विधि में भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है?
(क) उत्तर-पूर्व
(ख) पूर्व-दक्षिण
(ग) उत्तर-पश्चिम
(घ) दक्षिण-पश्चिम
उत्तर– (ग) उत्तर-पश्चिम
प्रश्न 3. छोटी, महीन एवं खडित रेखाओं को ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है?
(क) स्तर रंजन
(ख) पर्वतीय छायाकरण
(ग) हैश्यूर
(घ) तल चिह्न
उत्तर– (ग) हैश्यूर
प्रश्न 4. तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊंचाई को क्या कहा जाता है ?
(क) स्थानिक ऊँचाई
(ख) विशेष ऊंचाई
(ग) समोच्च रेखा
(घ) त्रिकोणमितीय स्टेशन
उत्तर- (क) स्थानिक ऊँचाई
प्रश्न 5.स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है?
(क) पर्वत
(ख) पठार
(ग) मैदान
(घ) जल
उत्तर– (घ) जल
लघु उत्तरीय प्रश्न:-
प्रश्न 1. हैश्यूर विधि तथा पर्वतीय छायाकरण विधि में अंतर स्पष्ट कीजिए.
उत्तर- हैश्यूर विधि में तीव्र ढाल वाले भागों के पास-पास इन रेखाओं को मोटी एवं गहरी कर दिया जाता है. जबकि मंद ढालो के लिए ये रेखाएं पतली एवं दूर-दूर बनाई जाती है. समतल क्षेत्र को खाली छोड़ दिया जाता है.
पर्वतीय छायाकरण विधि में अंधेरे में पडने वाली हिस्से को या ढाल को गोहरी आभा से भर देते हैं जबकि प्रकाश वाले हिस्से या कम ढाल को हल्की आभा से भर देते हैं या फिर खाली भी छोड़ सकते हैं.
प्रश्न 2. तल चिन्ह और स्थानीय ऊँचाई क्या है?
उत्तर– वास्तविक सर्वेक्षण के द्वारा भवनों, पुलों, खंभों, पत्थरों जैसे स्थाई वस्तुओं पर समुंद्र तल से मापी गई ऊंचाई को प्रदर्शित करने वाले चिन्ह को तल चिन्ह कहा जाता है. मानचित्र पर ऐसे ऊंचाई को प्रदर्शित करने वाले ऊंचाई फिट अथवा मीटर किसी एक इकाई में लिखा जाता है.
स्थानिक ऊंचाई में तल चिन्ह की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊंचाई को स्थानिक ऊंचाई कहा जाता है. इस विधि में बिंदुओ के द्वारा विभन्न स्थानों की ऊंचाई संख्या में लिख दिया जाता है .
प्रश्न 3.समोच्च रेखा से आप क्या समझते हैं?
उत्तर- वस्तुतः समोच्च रेखाएं भूतल पर समुंद्र जल तल से एक समान ऊंचाई वाले बिंदुओं. स्थानों को मिलाकर मानचित्र पर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखाएं हैं इन रेखाओं को क्षेत्र में संपन्न किए गए वास्तविक सर्वेक्षण के आधार पर खींचा जाता है. मानचित्र में प्रत्येक समोच्च रेखा के साथ उसकी ऊंचाई का मान लिख दिया जाता है. मानचित्र पर इन समोच्च रेखाओ को बदामी रंग से दिखाया जाता है.
प्रश्न 4. स्तर रंजन क्या है?
उत्तर- स्तर रंजन विधि में ऊंचाई में वृद्धि के अनुसार रंगों की आभाएँ हल्की होती जाती है.इनमें समुंद्र या जलीय भाग को नीले रंग से तथा पर्वतों को बदामी हल्का कत्थई रंग से दिखाया जाता है. जबकि बर्फीले क्षेत्र को सफेद रंग से दिखाया जाता है.
प्रश्न 5. समोच्च रेखाओं द्वारा शंक्वाकार पहाड़ी पर प्रदर्शन किस प्रकार किया जाता है?
उत्तर- शंक्वाकार पहाड़ी के लिए बनाए जाने वाले समोच्च रेखाओं कमान बाहर से अंदर की ओर बढ़ता हुआ होता है. यानी अधिक ऊंचाई वाले समोच्च रेखा अंदर की ओर होती है.
सबसे बड़ा देश कौन सा है?Which is the largest country?
दुनिया की सबसे ठंडी जगह कौन सी हैं?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न:-
प्रश्न 1. उच्चावच प्रदर्शन की प्रमुख विधियों का उल्लेख कीजिए.
उत्तर– उच्चावच प्रदर्शन की प्रमुख विधियां नियम है:-
(i). हैश्यूर विधि:-
हैश्यूर विधि में तीब्र वाले भागो के पास-पास इन रेखाओं को मोटी एवं गहरी कर दिया जाता है. जबकि मद डालो के लिए ये रेखाएं पतली एवं दूर-दूर बनाई जाती है. समतल क्षेत्र को खाली छोड़ दिया जाता है.
पर्वतीय छायाकरण विधि:-
इस विधि में अंधेरे में पडने वाले हिस्से को या ढाल को गहरी आभा से भर देते हैं. जबकि प्रकाश वाले हिस्से या कम ढाल को हल्की आभा से भर देते हैं फिर भी खाली छोड़ सकते हैं.
तल चिन्ह:-
वास्तविक सर्वेक्षण के द्वारा भवनों, पुलों, खंभों, पत्थरों जैसे स्थाई वस्तु पर समुंद्र तल से मापी गयी ऊंचाई को प्रदर्शित करने वाले चिन्ह को तल चिन्ह कहा जाता है.
स्थानिक ऊंचाई:-
तल चिन्ह की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊंचाई को स्थानिक ऊंचाई कहा जाता है.
त्रिकोणमितीय स्टेशन:-
त्रिकोणमितीय स्टेशन का संबंध उन बिंदुओं से है जिनका उपयोग त्रिभुज विधि द्वारा सर्वेक्षण करते समय स्टेशन के रूप में हुआ था. मानचित्र पर त्रिभुज बनाकर उसके बगल में धरातल की समुद्र तल से ऊंचाई लिख दी जाती है.
प्रश्न 2. समोच्च रेखा क्या है? इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के दालों का प्रदर्शन किस प्रकार किया जाता है?
उत्तर- विभिन्न प्रकार के उच्चावच को प्रदर्शित करने के लिए समोच्च रेखाओं के खींचने या बनाने का प्रारूप अलग-अलग होता है. एक समान ढाल को दिखाने के लिए समोच्च रेखाओं को समान दूरी पर खींचा जाता है. खड़ी ढाल को दिखाने के लिए समोच्च रेखाएं पास-पास बनाई जाती है. जबकि मंद ढाल के लिए इन रेखाओं को दूर-दूर बनाया जाता है. जब किसी मानचित्र में अधिक ऊंचाई की समोच्च रेखाएं पास-पास तथा कम ऊंचाई की समोच्च रेखाएं दूर-दूर बनी होती है. तब यह समझना चाहिए कि समोच्च रेखाओं का समूह अवतल ढाल का प्रदर्शन कर रहा है.
पिछला अध्याय- 10th class Geography, NCERT book solution
part-1 अध्याय-1 भारत : संसाधन एवं उपयोग खण्ड (क) objective solution Notes
part-2 पाठ-1 भारत : संसाधन एवं उपयोग खण्ड (क) objective solution Notes
अध्याय 1 भारत : संसाधन एवं उपयोग खण्ड (क) प्राकृतिक संसाधन solution Notes
10th class Geography(भूगोल) chapter 1 भारत :संसाधन एवं उपयोग | खण्ड(ख) जल संसाधन Notes
अध्याय -1 भारत : संसाधन एवं उपयोग | खण्ड(ग) वन एवं वन्य प्राणी संसाधन objective solution Notes
भारत : संसाधन एवं उपयोग खण्ड (ग) वन एवं वन्य प्राणी संसाधन subjective solution Notes
NCERT 10th class Geography Chapter 1 भारत : संसाधन एवं उपयोग खण्ड (घ) खनिज संसाधन
NCERT 10th class Geography Chapter 1 भारत : संसाधन एवं उपयोग खण्ड (ड०) शक्ति (उर्जा) संसाधन Notes
Bihar Board 10th class Geography chapter 2 कृषि Solution Notes pdf
NCERT 10th class Geography chapter 3 निर्माण उधोग Objective solution Notes pdf
Bihar Board class 10 Geography Chapter 3 निर्माण उधोग subjective solution Notes pdf
NCERT 10th class Geography(भूगोल) Chapter 4 परिवहन, संचार एवं व्यापर solution Notes pdf
Geography Chapter 5 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन Solution Notes Pdf
Geography Chapter 5 खनिज एवं उर्जा संसाधन solution Notes pdf
NCERT 10th class Geography chapter 5 बिहार : उधोग एवं परिवहन solution Notes
NCERT Class 10 Geography chapter 5 बिहार : जनसंख्या एवं नगरीकरण Solution Notes
यहाँ हमने जाना बिहार बोर्ड कक्षा 10 खण्ड (क) इकाई 6 मानचित्र अध्ययन (उच्चावच निरूपण) solution Notes के बारे में, 10th class मानचित्र अध्ययन, मानचित्र अध्ययन (उच्चावच निरूपण) वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर, मानचित्र अध्ययन (उच्चावच निरूपण) लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर, मानचित्र अध्ययन (उच्चावच निरूपण) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न , 10th class मानचित्र अध्ययन