National Scholarship Portal (NSP) Online Apply 2022 : नेशनल स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन हो रहा है जिसमे बहुत से स्टूडेंट को भरने में प्रॉब्लम हो रहा है। जैसे कौन सा स्कॉलरशिप आवेदन करे, प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप क्या होता है इत्यादि बहुत से सवाल है जिसे सभी जानना चाहते है। इसके बारे में हम निचे डिटेल्स में चर्चा करेंगे जिससे आपके सारे doubt क्लियर हो जायेंगे।
दोस्तों इसकी अंतिम तिथि 30.10.2022 तक है जिसमे 50,000 रुपया scholarship के तौर पर दिया जा रह है इसलिए आप जल्दी से इसे भर दे, यह जानकारी आपके दोस्तों में या whatsapp, Facebook, instagram, telegram आदि पर जरुर शेयर करे ताकि कोई छुट न जाये।
National Scholarship Portal (NSP) Online Apply 2022
नेशनल स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है यह स्कॉलरशिप छात्रों को आगे पढने के लिए भारत सरकार/राज्य सरकार द्वरा प्रोत्साहित एक धनराशि दिया जा रहा है जिसमे प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है जिसके लिए कुछ बातो को ध्यान में रखकर आवेदन करना पड़ेगा नहीं तो एप्लीकेशन कैंसिल भी हो सकता है। इसलिए आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और फिर इसे आवेदन करे।
NSP Scholarship Online Apply Registration 2022-23
Name of Scholarship | National Scholarship Portal |
Keyword | NSP |
Name of Department | Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India |
Academic Year | 2022-23 |
Application mode | Online |
Important documents | Bank Account, Education Certificate |
Eligible | Regular Students |
Scholarship Amount | Less than Rs.50000/- |
Post- Matric Online Last Date | 30.10.2022 |
Pre-Matric Online Last Date | 30.09.2022, |
Official website | https://scholarships.gov.in/ |
नोट: ध्यान दे की यह स्कॉलरशिप तीन चरणों में भरा जायेगा। जिसके प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन करना होता है, दुसरे चरण में यूजर और पासवर्ड से लॉग इन करके फॉर्म को भरना होता है। तीसरे चरण में आपने डॉक्यूमेंट को डीजी लॉकर से लिंक करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है। जो निचे step by step बताया गया है।
How to apply National Scholarship 2022-2023
पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों (नए छात्र) को “छात्र पंजीकरण फॉर्म” तीन चरणों में भरा जायेगा। जिसके प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन करना होता है, दुसरे चरण में यूजर और पासवर्ड से लॉग इन करके फॉर्म को भरना होता है। तीसरे चरण में आपने डॉक्यूमेंट को डीजी लॉकर से लिंक करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है। जो निचे step by step बताया गया है।
Documents List For Online Apply National Scholaship form 2022-23
- छात्र के शैक्षिक दस्तावेज
- छात्र का बैंक खाता संख्या और बैंक शाखा का IFSC कोड
- नोट: प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए, जहां छात्रों का अपना बैंक खाता नहीं है, माता-पिता अपने स्वयं के खाते का विवरण प्रदान कर सकते हैं। हालांकि, माता-पिता खाता संख्या का उपयोग केवल अधिकतम दो बच्चों के छात्रवृत्ति आवेदनों के लिए किया जा सकता है।
- छात्र का आधार नंबर
- यदि आधार उपलब्ध नहीं है, तो संस्थान/विद्यालय से वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र और
- आधार नामांकन आईडी और बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी
- यदि संस्थान/विद्यालय आवेदक के अधिवास राज्य से भिन्न है तो संस्थान/विद्यालय से वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र।
New Registration For National Scholaship Online Apply
नए छात्रो को नेशनल स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (https://scholarships.gov.in/) पर जाकर Registration करना होगा। इसके प्रोसेस से लिए निचे पढ़े:-

- सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये जो की उपर दिया गया है।
- यहाँ होम पेज पर आने के बाद आपको सबसे उपर Applicant Corner में New Registration मिलेगा( जैसे की उपर image में दिया गया है) जिस click करके अगले पेज पर जाना है।
- 2022-23 के लिए एनएसपी पर आयोजित छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए हिंदी और इंग्लिश में दो ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें आने सहूलियत के अनुसार किसी एक पर click कर के आगे पेज पर जाए।
- यहाँ आप सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़ ले की कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा और इसे आप कैसे भर सकते है।
- सभी details को पढने के बाद सबसे निचे तीन ऑप्शन मिलेगा जिसे पढ़ कर टिक लगाये और आगे के लिए continue करे।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा की निचे है।

- इसमें आपको ध्यान से सभी details को भरना और भी final Register पर click करना है,
- अब आपके मोबाइल और ईमेल पर आपका registration number और password NSP के द्वारा भेजा जायेगा इसे आगे के प्रोसेस के लिए संभाल कर रखे।
Registration for Scholarship | Registration |
Login for Complete Scholarship | Click Here |
Apply Online NSP National Scholarship Portal 2022-23
अब आप लॉग इन पोर्टल में आपना id और password को डाल कर लॉग इन हो जाइये।
अब आके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से पढकर सही जबाब दे जैसा की:-
- education details(present/past, pasing year, percentage etc.)
- Parent details (Name father or mother)
- Bank details(Account Number, Applicant Name, Ifse Code)
सभी को भरने के बाद save & continue कर के final करे उसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर फाइनल सबमिट का मैसेज आ जायेगा।
Last Date of National Scholarship Apply form
Scheme Name | Last Date |
---|---|
Pre Matric Scholarships Scheme for Minorities | 30-09-2022 |
Post Matric Scholarships Scheme for Minorities | 31-10-2022 |
Merit Cum Means Scholarship For Professional and Technical Courses CS | 31-10-2022 |
BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP | 30-09-2022 |
FAQ
नेशनल स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए कौन Eligible है?
नेशनल स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी (पारसी) केवल भारत में पढ़ रहे हैं और योजना के दिशानिर्देशों को पूरा करते हुए इन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का अंतिम तिथि क्या है?
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 तक रखा गया है।
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का अंतिम तिथि कब तक है?
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक रखा गया है।
Social Media से जुड़े;
स्कॉलरशिप से जुडी अपडेट पाने के लिए telegram से जुड़े