दोस्तों इसमें हम जानेंगे Maths Formula : रेल संबंधित प्रश्न का सूत्र | Rail related questions Formula के बारे में यह जानकारी ये जानकारी सभी class के लिए है यानि ये Math Formula BSEB Class 1 to 12 with PDF या rail sambandhit question ka sutr यह किसी की exam के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है। All Math Formula
जाने- Join Telegram
रेल संबंधित प्रश्न का सूत्र | Rail related questions Formula
(i) x किमी॰ प्रति घंटा = (x × 5/18) मीटर प्रति सेकेंड
(ii) x मीटर प्रति सेकंड = (x × 18/5) किमी॰ प्रति घंटा
(iii) x मीटर लंबी रेलगाड़ी द्वारा एक खड़े व्यक्ति अथवा खंबे को पार करने में लगा समय = अपने चाल से x मीटर दूरी तय करने में लगा समय
(iv) x मीटर लंबी रेलगाड़ी द्वारा y मीटर लंबी स्थिर वस्तु जैसे प्लेटफार्म सुरंग पूल खड़ी गाड़ी) आदि को पार करने में लगा समय = (x + y) मीटर दूरी तय करने में लगा समय
(v) माना किसी रेलगाड़ी की चाल x किलोमीटर प्रति घंटे हैं तथा इसी की दिशा में कोई चलायमान वस्तु y किमी॰ प्रति घंटा से जा रही है तब गाड़ी की उस वस्तु के सापेक्ष चाल = (x – y) किमी॰ प्रति घंटा
(vi) माना किसी रेलगाड़ी की चाल x किमी॰ प्रति घंटा है तथा इसके विपरीत दिशा में कोई चलायमान वस्तु y किमी॰ प्रति घंटा की चाल से आ रही है तब गाड़ी की उस वस्तु के सापेक्ष चाल =(x +y) किमी॰ प्रति घंटा
(vii) माना a मीटर लंबी रेल गाड़ी x मीटर प्रति सेकंड की चाल से जा रही है तथा b मीटर लंबी रेलगाड़ी इसकी दिशा में समानांतर पटरी पर y मीटर प्रति सेकंड की गति से जा रही है, तब तेज गाड़ी द्वारा दूसरी गाड़ी को पार करने में लगा समय ={(a+b) / (x-y)} सै॰
(viii) माना a मीटर लंबी रेलगाड़ी x मीटर प्रति सेकंड की चाल से जा रही है तथा b मीटर लंबी रेलगाड़ी इसकी विपरीत दिशा में y मीटर प्रति सेकंड की गति से जा रही है तब इन गाड़ियों द्वारा एक-दूसरे को पार करने में लगा समय ={(a+b) / (x+y)} सै॰
(ix) माना एक रेलगाड़ी की लंबाई a मीटर है यह रेलगाड़ी x मीटर प्रति सेकंड की गति से जा रही है एक व्यक्ति y मीटर प्रति सेकेंड की दर से गाड़ी की दिशा में दौड़ रहा है इस व्यक्ति को पार करने में गाड़ी द्वारा लिया गया समय = {a/(x-y)} सै॰
(x) माना एक रेलगाड़ी की a लंबाई है यह रेलगाड़ी x मीटर प्रति सेकंड की गति से जा रही है एक व्यक्ति मीटर y प्रति सेकेंड की दर से गाड़ी की विपरीत दिशा में दौड़ रहा है इस व्यक्ति को पार करने में गाड़ी द्वारा लिया गया समय = {a/(x+y)} सै॰