Maths Formula : अनुपात तथा समानुपात का सूत्र | Ratio and Proportion Formula

दोस्तों इसमें हम जानेंगे Maths Formula : अनुपात तथा समानुपात का सूत्र | Ratio and Proportion Formula के बारे में यह जानकारी ये जानकारी सभी class के लिए है यानि ये Maths Formula BSEB Class 1 to 12 with PDF या anupat aur smanupat ka sutr यह किसी की exam के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है। All Maths Formula

जाने-  Join Telegram

अनुपात तथा समानुपात का सूत्र | Ratio and Proportion Formula

(i) a/b को a तथा b का अनुपात कहते हैं तथा इसे लिखते हैं a: b

(ii)  समानुपात: दो अनुपातों की बराबरी को समानुपातकहते हैं

जैसे 2 :5 = 6:15 को हम लिखेंगे 2 : 5 :: 6:15

(iii) यदि a: b: c: d  हो तो हम a तथा d  को बाहरी राशियाँ तथा b और c  कोमाध्यमिक राशियाँ कहते हैं

बाहरी राशियों का गुणनफल =  माध्यमिक राशियों का गुणनफल

( a x d) = (b x c)

(iv) मध्यानुपाती = a तथा b  का मध्यानुपाती = ab

(v) चतुर्थानुपाती= 3 राशियों a, b, c  का चतुर्थानुपाती x  हो तो

a: b ::c : x अर्थात (a x) = ( b c) ⇒ x = (b c )/a

(vi)तृतीयानुपाती  माना a  तथा b  तृतीयानुपाती x हैं  तब a : b ::b : x ⇒ (a x) = b

(vii) मिश्र अनुपात = (a : b) तथा (c : d) का मिश्र अनुपात = (ac : bd)

(viii) अनुपातों की तुलना : यदि a/b > c/d हो तो हम कहते हैं कि (a : b) > (c : d)

(ix)यदि a /b = c/d हो तो ( a+b)/(a-b) = (c+d)/(c-d)

(x) किसी राशि M को a:b में बाँटने पर:

पहला भाग = {Ma/(a+b)}, दूसरा भाग = {Mb/(a+b)}

(xi) किसी राशि M को a : b : c में बाँटने पर :

पहला भाग = {M a/(a+b+c)}, दूसरा भाग = {M b/(a+b+c)}, तीसरा भाग = {M c/(a+b+c)}

(xii) समानुपाती: यदि x = ky, जहाँ k अचर हो तो हम कहते हैं कि x,y के समानुपाती हैं इसे लिखते हैं  x∝y.

(xiii) विलोमनुपाती: यदि x = k/y, जहाँ k अचर हो तो हम कहते हैं कि x,y के विलोमनुपाती हैं इसे लिखते हैं  x∝1/y.

Leave a Comment

%d bloggers like this: