भारतीय जनजाति | Indian tribes bharatiy Janjati Notes

आज हम बात करने वाले है भारतीय जनजाति | Indian tribes bharatiy Janjati Notes के बारे में यहाँ हम सभी राज्यों के जनजाति के बारे में जानेगे।

For- RRB,SSC,BPSC,UPSC,BANKING AND ALL COMPETITIVE EXAM

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 366 (25) के अनुसार जनजाति से तात्पर्य उन जनजातीय समुदायों के अंशों या समूहों से है जो संविधान के अनुच्छेद 342 के तहत अनुसूचित जनजातियों के रूप में माने गये हैं।

भारतीय जनजाति | Indian tribes Notes

  • जीवन की उत्पति आदि सागर में आर्कियोजोइक ईरा में हुई।
  • भारत आने वाला सबसे पहला प्रजाति समूह नीग्रो था । नार्डिक प्रजाति भारत में सबसे अन्त में आई।
  • हड़प्पा सभ्यता की शुरुआत प्रोटो-ऑस्ट्रेलायड एवं भूमध्य सागरीय प्रजाति ने किया।
  • नीग्रिटो, प्रोटोऑस्ट्रोलॉयड व मंगोलॉयड प्रजातियों के लोग भारत में आदिवासी जनजातियों में सम्मलित किये जाते हैं।
  • नीग्रिटो : अंडमान-निकोबार एवं त्रावणकोर व कोचीन की पहाड़ियों में पायी जाती है।
  • मंगोलायड : मंगोलॉयड लोग उत्तरी-पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी एशिया में रहते हैं जो अमेरिका के मूल निवासी थे। भारत में ये असम, हिमालय क्षेत्र लेह एवं लद्दाख में पाये जाते हैं।
  • नार्डिक: उत्तर-पश्चिम भारत के लोग * प्राच्य सिंध, पंजाब, राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र आदि के लोग।
  • भूमध्यसागरीय : ये उत्तर भारत की उच्च जातियाँ हैं।

इसे भी पढ़े-

प्रमुख राज्य/केंद्र शासित प्रदेश एवं वहाँ पायें जाने वाले जनजातियाँ

Major States/Union Territories and tribes found there | Indian tribes

झारखण्ड (Jharkhand)संथाल, मुंडा, हो, ओराँव, बिरहोर, कोरबा, असुर, भूइया, गोंड, सौरिया, भूमिज आदि।
केरल (Kerala)कादर, उराली, मोपला, इरूला, पनियान आदि ।
मेघालय (Meghalaya)गारो, खासी, जयन्तिया, मिकिर आदि।
मिजोरम (Mizoram)लाखर, पावो, मीजो, चकमा, लुशाई, कुकी आदि ।
प० बंगाल (West Bengal)लोघा, भूमिज, संथाल, लेपचा (दार्जिलिंग क्षेत्र में) आदि ।
लक्षद्वीप (Lakshadweep)वासी
असम (Assam) राभा, दिमारा, कोछारी वोडो, अबोर, आवो, मिकिर, नागा, लुसाई आदि।
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)मोंपा, डबला, सुटुंग, मिश्मी, मिनयोग, मिरिगेलोग,अपतनी, मेजी आदि ।
नगालैंड (Nagaland)नागा, नबुई नागा, अंगामी, मिकिर आदि ।
उत्तराखण्ड (Uttarakhand)थारू, कोय, मारा, निति, भोट अथवा भोटिया (गढ़वाल और कुमायूँ क्षेत्र), खास (जौनसर बाबर क्षेत्र में) आदि ।
त्रिपुरा (Tripura)रियांग, अथवा त्रिपुरी आदि ।
उड़ीसा (Orissa)जुआंग, खरिया, भुइआ, संथाल, हो, कोल, ओराँव, चेंचू, गोंड, सोंड आदि।
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)बक्करवाल, गद्दी, लद्दाखी, गुज्जर आदि ।
आंध्रप्रदेश (Andra Pradesh)चेन्चुस, कौढ़स सवारा, गदवा, गोंड आदि ।
तमिलनाडु (Tamil Nadu)बड़गा, टोडकोटा, कोटा, टोडा (नीलगिरि की मूल जनजाति)।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)गड्डी अथवा गुड्डी, कनोरा, लाहौली आदि ।
मणिपुर (Manipur)कुकी, मैटी या मैठी, नागा, अंगामी आदि ।
गुजरात (Gujarat)भील, बंजारा, कोली, पटेलिया, डाफर, टोडिया आदि।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)भील, लमबाडी, बंजारा, गोंड, अबूझमारिया, मुरिया, बिशनहार्न, गोंड खेरवार असुर, वैगा, कोल, मुण्डा आदि ।
महाराष्ट्र (Maharashtra)बारली, बंजारा, कोली, चितपावन, गोंड, अबुम्फामड़िया।
राजस्थान (Rajasthan)मीणा, सहरिया, सांसी, गरासिया, भील, बंजारा, कोली।
सिक्किम (Sikkim)लेपचा।
अंडमान-निकोबार (Andaman and Nicobar)औजें, जारवा, जरना, सेंटलीज, अण्डमानी, निकोबारी।
बिहार (Bihar)गोंड, खोंड, बेड़ियाँ, उराँव, संथाल, खैरवार, गोराईत, चेरो, कोरा, कोरवा, मुंडा

Q&A

…..


आज हमने जाना भारतीय जनजाति | Indian tribes bharatiy Janjati के बारे में , यहाँ हम ने प्रमुख राज्य/केंद्र शासित प्रदेश एवं वहाँ पायें जाने वाले जनजातियाँ के बारे में भी जाना आशा करता हूँ कीये जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी

>दुनिया की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

Q&A में आपने सवाल को जोड़ने के लिए आप हमे कमेंट कर सकते हैं.

1 thought on “भारतीय जनजाति | Indian tribes bharatiy Janjati Notes”

Leave a Comment

%d bloggers like this: