Bank PO कैसे बने | How to become a Bank PO 2022

आज हम बात करने वाले है की Bank PO कैसे बने | How to become a Bank PO 2022 की पूरी जानकरी

अगर आप बैंक में ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको बैंक पीओ (Bank PO) का फॉर्म अप्लाई करना होगा Bank PO का फुल फॉर्म होता है- Probationary Officer इसे assistant manager भी कहते है। Probationary Officer बैंकिंग क्षेत्र में रोमांचक कार्रिअर विकल्प है। वैसे बैंकिंग सेक्टर इंडिया का सबसे तेजी से develop होने वाला सेक्टर है। जो भारत के economy में भी योगदान देता है इस आर्टिकल में बैंक पीओ से सम्बंधित बहुत से जानकारी देने वाला हूँ ।

इसे भी पढ़े –

>नोबेल पुरस्कार और सम्मान | Nobel prize winners in india

बैंक पीओ क्या होता है और इसका work क्या होता है?

Bank PO का फुल फॉर्म होता है- Probationary Officer एक पीओ को ऑफिसर बनने से पहले किसी भी तरह का work दिया जा सकता है। जैसे- Clerk या assistant की responsibility भी संभालने को दी जा सकती है जिसे बैंक के विभिन्न working procedure के बारे में जानकारी हो सके।

Provision period के दौरान finance, marketing, accountant के साथ-साथ investment के व्यवहारिक ज्ञान की tanning दी जाती है। इसके साथ ही routing work जैसे – posting, scrolling, Account preparation का कार्य भी दिया जाता है। Provision period पूरा होने के बाद बैंक पीओ को किसी भी शाखा में Assistant Bank manager के रूप में न्युक्त किया जाता है जहाँ पर पीओ दैनिक ग्राहक लेन-देंन, चेक पास करना, ड्राफ्ट जारी करना, cash मनेजमेंट आदि।

बैंक पीओ बनने के लिए क्या करें?

बैंक पीओ बनने के लिए सबसे पहले आपको IBPS का ऑनलाइन फॉर्म apply करना होगा। IBPS का फुल फॉर्म होता है इंस्टीट्यूट्स ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन इसका कार्य सभी बैंक का exam एक साथ लेना होता है। आपको बता दूँ की IBPS साल में चार बार exam करवाता है। जिसमे Bank Clerk, Bank PO, RRB Assisting और RRB Officer । बैंक पीओ बनने के लिए आपके पास दो option है एक IBPS के माध्यम से और एक SBI के माध्यम से । दोनों की vacancy अलग-अलग निकलती है IBPS साल में एक बार Bank PO का एक्स्ज़म लेता है तो आपको इसके फॉर्म apply करना होगा।

Bank PO लिए क्या qualification चाहिए?

बैंक पीओ बनने के लिए आपको Graduation pass होना जरुरी है । आप जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से graduate होंगे उसका भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। फॉर्म apply करने के लिए किसी भी subject से Graduation complete होना चाहिए। ध्यान रखिये science, commerce, Arts के किसी भी subject से ग्रेजुएट है तो आप बैंक पीओ का फॉर्म भरने के लिए योग्य है। बैंक पीओ बनने के लिए Computer का knowledge होना जरुरी है क्योकि इसका सारा कार्य कम्प्यूटर पर करना होता है। इसलिए कम्प्यूटर का फुल knowledge होना चाहिए।

Age लिमिट क्या है?

बैंक पीओ के लिए age लिमिट की बात करु तो minimum 20 years और maximum 30 years इसके अलावे रिज़र्व केटेगरी के लिए छुट दी गई है जिसमे

  • OBC को 3 साल की छुट
  • Sc/St को 5 साल की छुट
  • Pwd को 10 साल की छुट
  • Ex-Servicemen को 5 साल की छुट

फॉर्म भरने के लिए कितना परसेंट चाहिए?

इसका फॉर्म apply करने के लिए आपका सिर्फ Graduation pass होना जरुरी है । चाहे आप 60% हो या 45% आप बैंक पीओ का फॉर्म apply कर सकते है। इसमें आप confuse मत होना।

आप फॉर्म कब भर सकते है?

IBPS हर साल Bank Po की vacancy निकलता है। August महीने में इसका फॉर्म निकलता है और इसी समय से October तक apply कर देना होता है। लगभग 24 दिनों का टाइम मिलता है फॉर्म apply करने ले लिए ।

Exam के कितने स्टेज होते है?

Bank PO exam के तीन स्टेज होते है।

  • Prelims exam
  • Mains exam
  • Interview

Prelims Exam पास करने के लिए आपको एक secure marks लाने होते है तभी आप mains exam में बैठ पाएंगे। ये दोनों exam ऑनलाइन होते है। इन दोनों exam के बाद आता है interview का Bank Clerk में interview नहीं होता है लेकिन Bank PO में interview होता है और इसे पास करना जरुरी होता है तभी आप PO के लिए select हो पाएंगे।

Bank PO का सिलेबस क्या है?

दोस्तों exam पास करने के लिए पूरा सिलेबस आपको पता होना चाहिए। बैंक पीओ का exam तीन स्टेज में होता है Prelims Exam, mains exam और interview इंटरव्यू का सिलेबस को हम बाद में बात करेंगे पहले जान लेते है Prelims Exam और mains exam के syllabus के बारे में।

Prelims Exam syllabus :

इसमें तीन subject से question पूछे जाते है वही exam में

3 subject

question – 100

Total Marks- 100

Time- 1 Hours

  1. English से 30 question 30 मार्क्स के होते है और टाइम मिलता है 20 मिनट।
  2. Mathematics से 35 question 35 मार्क्स के होते है और टाइम मिलता है 20 मिनट।
  3. Reasoning से 35 question 35 मार्क्स के होते है और टाइम मिलता है 20 मिनट।

जब आप Prelims Exam पास कर लेते है तो कुछ ही दिनों में आपको mains exam देने होंगे।

mains exam syllabus :

इस exam में 4 subject से question पूछे जाते है वही exam में,

4 subject

question – 155

Total Marks- 200

Time- 3 Hours

  1. Reasoning & Computer Aptitude से 45 question 60 मार्क्स के होते है और टाइम मिलता है 60 मिनट।
  2. General / Economy / Banking Awareness से 40 question 40 मार्क्स के होते है और टाइम मिलता है 35 मिनट।
  3. English Language से 35 question 40 मार्क्स के होते है और टाइम मिलता है 40 मिनट।
  4. Data Analysis & Interpretation मतलब Mathmatics से 35 question 60 मार्क्स के होते है और टाइम मिलता है 45 मिनट।

ये दोनों exam आप Hindi या English में किसी भी भाषा में दे सकते है। इसके बाद आता है।

Written Test:- इसमें आपको essay और latter लिखना होता है। दोनों question का answer आपको computer में टाइप कर कर के देना होगा। इसके लिए आपको English typing आना चाहिए। इसमें दो question पूछे जायेंगे जो total 25 मार्क्स के है जो की maximum marks है। written test आपको English में देना होगा। इसमें आप Hindi में टाइप नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको 30 मिनट का टाइम मिलेगा।

Note - written test केवल qualify paper है ये merit नहीं बनता है। सिर्फ mains के 4 paper से ही merit बनता है। जीससे की आप Interview दे पाएंगे।

दोस्तों जब आप Prelims Exam और mains exam पास कर लेते है तो आपको Interview के लिए कॉल किया जाता है। इंटरव्यू 100 मार्क्स के होते है। जिसमे General candidate को 40% मार्क्स लाने होते है। OBC और Sc/st candidate को 35% लाने होते है। लेकिन यहाँ भी cut off मईने रखता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाना होगा।

Bank PO में सैलरी कितनी मिलती है?

एक बैंक पीओ की सैलरी सभी बैंको में अलग-अलग होती है अगर बेसिक पे की बात करू तो 23,700 प्रति माह है। इसके साथ में आपको महंगाई भाता, विशेष भाता, HRA और CCA के साथ-साथ चिकित्सा भाता भी मिलता है। इसप्रकार कुल मिलाकर आपकी monthly salary 38,700 रूपये से लेकर 42,000 रूपये तक बन जाती है। जो की बैंक और पोस्टिंग के अधार पर निर्भर करता है।

Bank PO के लिए तैयारी कैसे की जाए ?

दोस्तों इसके तैयारी के लिए इसके पुरे syllabus को समझना होगा उसके बाद subject by subject preparation करना होगा। किसी भी exam के लिए प्लान बनाना पड़ता है ठीक उसी तरह सभी subject का time table तैयार कर पढाई करनी होगी। आप जिस subject में week है उस पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा। इसमें सबसे important बात है previous years के question को solve कीजिए साथ ही डेली 1 से 2 सेट solve करने होंगे ठीक examination की तरह तभी आप exam में success हो पाएंगे।


>दुनिया की सबसे ठंडी जगह कौन सी हैं?

दोस्तों ये था बैंक Bank PO कैसे बने | How to become a Bank PO 2022 का पूरा details उम्मीद है की आपके सारे सवालों का जबाब दे पाया हूँ आप हमे आपनी राय जरुर दे ये जानकारी आपने दोस्तों के साथ जरुर share करे। sbi Bank PO कैसे बने, ibps Bank PO कैसे बने, PNB Bank PO कैसे बने, allahabad Bank PO कैसे बने,

3 thoughts on “Bank PO कैसे बने | How to become a Bank PO 2022”

Leave a Comment

%d bloggers like this: