इसमें हम जानेगे की भूगोल क्या है | what is geography In Hindi | geography kya hai, geography mcq, भूगोल के पिता के बारे में जहाँ हम भूगोल की परिभाषा को जानेगे और इससे सम्बंधित सभी जानकारी को जानेगे. तो चलिए जानते है।
- भूगोल के नामकरण एवं इस विषय को प्राथमिक स्तर पर व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने का श्रेय यूनान के निवासियों को जाता है।
- हिकेटियस ने अपनी पुस्तक जस पीरियोडस अर्थात ‘पृथ्वी का वर्णन’ में सर्वप्रथम भौगोलिक तत्वों का क्रमबद्ध समावेश किया।
- अध्ययन के लिए स्वतंत्र विषय के रूप में भूगोल को 19वीं शताब्दी में ही मान्यता मिली।
इसे भी जाने:-
>प्रमुख देशों के राष्ट्रीय चिन्ह
20वीं शताब्दी के आरंभ में भूगोल मनुष्य और पर्यावरण के पारस्परिक संबंधों के अध्ययन के रूप में विकसित हुआ। इसकी दो विचारधाराएँ थीं-
- संभववाद : इसके अनुसार मनुष्य अपने पर्यावरण में परिवर्तन करने में समर्थ है तथा वह प्रकृतिप्रदत्त अनेक संभावनाओं को अपनी इच्छा के अनुसार उपयोग कर सकता है। इस विचारधारा के समर्थक हैं भूगोलवेत्ता-वाइडल-डि-ला ब्लाश और फैब्रे।
- निश्चयवाद : इसके अनुसार मनुष्य के सारे काम पर्यावरण द्वारा निर्धारित होते हैं; अतः मनुष्य को स्वेच्छापूर्वक कुछ करने की स्वतंत्रता कम है। इस विचारधारा के प्रमुख समर्थक हैं—भूगोलवेत्ता रिटर, रैटजेल (नवीन निश्चयवाद का संस्थापक), एलन सेम्पुल और हटिंगटन।
भूगोल के पिता | father of geography
हिकेटियस
वर्तमान भूगोल का जनक कौन है? | Who is the father of present geography?
अलेक्जेण्डर वॉन हम्बोल्ट
व्यवस्थित भूगोल का जनक कौन है?
इरैटॉस्थनीज
ज्योग्रैफिका शब्द का प्रथम प्रस्तावक कौन है?
इरैटॉस्थनीज
भौतिक भूगोल का जनक कौन है?
पोलीडोनियम
सास्कृतिक भूगोल का जनक कौन है?
कार्ल ओ सावर
गणितीय भूगोल के संस्थापक कौन है?
थेल्स व एनेक्सीमीण्डर
विश्व ग्लोब का निर्माता कौन है?
मार्टिन बैहम
विश्व मानचित्र के निर्माणकर्ता कौन है?
अनेग्जी मेण्डर
भौगोलिक विश्वकोश का रचनाकार कौन है?
स्ट्राबो
भूगोल की कुछ परिभाषाएँ (definitions of geography)
‘स्ट्रैबो’ के अनुसार भूगोल की परिभाषा
“भूगोल एक ऐसा स्वतंत्र विषय है जिसका उद्देश्य लोगों को विश्व, आकाशीय पिंडों, स्थल, महासागरों, जीव-जन्तुओं, वनस्पति, फलों तथा भू-धरातल के क्षेत्रों में देखी जाने वाली प्रत्येक अन्य वस्तु का ज्ञान प्राप्त कराना है।”
‘कलैडियस, टॉलमी’ के अनुसार भूगोल की परिभाषा
“भूगोल पृथ्वी की झलक को स्वर्ग में देखने वाला आभामय विज्ञान है।”
‘कार्ल रिटर’ के अनुसार भूगोल की परिभाषा
“भूगोल वह विज्ञान है, जिसमें पृथ्वी को स्वतंत्र ग्रह के रूप म मान्यता देते हुए उसके समस्त लक्षणों, घटनाओं एवं उसके अन्तःसम्बन्ध का अध्ययन किया जाता है।”
‘ऑर्थर होम्स’ के अनुसार भूगोल की परिभाषा
“भूगोल में पृथ्वी के उस भाग का अध्ययन किया जाता है, जो मानव के रहने का स्थान है।”
>दुनिया की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
ये थी भूगोल से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते जो जानना बहुत ही जरुरी है। भूगोल क्या है | what is geography In Hindi | geography kya hai | भूगोल के पिता के बारे में, आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी।
इस पोस्ट से कोई भी doubt हो तो आप हमे कमेंट के द्वारा बेझिझक पूछ सकते है।
4 thoughts on “भूगोल क्या है | what is geography In Hindi”