आज का युग कम्प्यूटर का युग है। आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटर का समावेश है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की कम्प्यूटर क्या है ?, और इसके क्या कार्य है ?, हार्डवेयर क्या है?, सॉफ्टवेर क्या है ?, कम्प्यूटर की भाषाएँ, Computer kya hai. कम्प्यूटर क्या है ? , Computer ka kya kam hai , Computer ka kya kam hai
वृहत् पैमाने पर गणना करने वाले इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र को संगणक अथवा कम्प्यूटर कहते है, अर्थात् कम्प्यूटर वह युक्ति है जिसके द्वारा स्वचालित रूप से विविध प्रकार के आंकड़ों को संसाधित एवं संचयित किया जाता है। वर्तमान स्वरूप का पहला कम्प्यूटर मार्क-1 था, जो 1937 ई. में बना था।
कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में
कम्प्यूटर के कार्य क्या है ?
कम्प्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य चार प्रकार के होते हैं
- आंकड़ों का संकलन या निवेशन
- आंकड़ों का संचयन
- आंकड़ों का संसाधन और
- आंकड़ों या प्राप्त जानकारी का निर्गमन या पुनर्निर्गमन
आंकड़े लिखित, मुद्रित, श्रव्य, दृश्य रेखांकित या यांत्रिक चेष्टाओं के रूप में हो सकते हैं।
हार्डवेयर क्या है ? (what is Hardware?):
कम्प्यूटर और उससे संलग्न सभी यंत्रों और उपकरणों को हार्डवेयर कहा जाता है। इसके अन्तर्गत केन्द्रीय संसाधन एकक, आंतरिक स्मृति, बाह्य स्मृति, निवेश एवं निर्गम एकक आदि आते हैं. आप इसे नग्न आखो से देख और छू सकते है
सॉफ्टवेयर क्या है? (what is Software ?):
कम्प्यूटर के संचालन के लिए निर्मित प्रोग्रामों को सॉफ्टवेयर कहा जाता है. इसे आप नहीं देख सकते है और नहीं छू सकते है.
कम्प्यूटर की भाषाएँ (Language of Computer)
कम्प्यूटर की भाषा को निम्न तीन वर्गों में बाँटा जा सकता है.
- मशीनी कूट भाषा (Machine Code Language)
- एसेम्बली कूट भाषा (Assembly Code Language)
- उच्च स्तरीय भाषाएँ (High Level Languages)
1. मशीनी कूट भाषा (Machine Code Language):
इस भाषा में प्रत्येक आदेश के दो भाग होते हैं—आदेश कोड (Operation Code) तथा स्थिति कोड (Location Code)। इन दोनों को 0 व 1 के क्रम में समूहित कर व्यक्त किया जाता है। कम्प्यूटर के आरंभिक दिनों में प्रोग्रामर द्वारा कम्प्यूटर को आदेश देने के लिए 0 तथा 1 के विभिन्न क्रमों का ही प्रयोग किया जाता था। यह भाषा समयग्राही थी, जिसके कारण एसेम्बली व उच्च स्तरीय भाषाओं का प्रयोग किया जाने लगा .
2. एसेम्बली भाषा (Assembly Language):
इस भाषा में याद रखे जाने लायक कोड का प्रयोग किया गया, जिसे नेमोनिक कोड कहा गया। जैसे ADDITION के लिए ADD, SUBSTRACTION के लिए SUB एवं JUMP के लिए JMP लिखा गया। परन्तु इस भाषा का प्रयाग एक निश्चित संरचना वाले कम्प्यूटर तक ही सीमित था, अतः इन भाषाओं को निम्न स्तरीय भाषा कहा गया .
3. उच्च स्तरीय भाषाएँ (High Level Languages):
उच्च सराय भाषाओं के विकास का श्रेय IBM कम्पनी को जाता है। फॉरट्रान (FORTRAN)नामक पहली उच्च स्तरीय भाषा का विकास इसी कम्पनी के प्रयास से हुआ. इसके बाद सैकड़ों उच्च स्तरीय भाषाओं का विकास हुआ। ये भाषाएँ मनुष्य के बोलचाल और लिखने में प्रयुक्त होने वाली भाषाओं के काफी करीब है. कुछ उच्चस्तरीय भाषाएँ निम्न हैं.
(a) फॉरट्रान (FORTRAN):
कम्प्यूटर की इस भाषा का विकास IBM के सौजन्य से जे. डब्ल्यू. बेकस ने 1957 ई. में किया था। इस भाषा का विकास गणितीय सूत्रों को आसानी से और कम समय में हल करने के लिए किया गया था.
(b) कोबोल (COBOL):
कोबोल वास्तव में कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज का संक्षिप्त रूप है. इस भाषा का विकास व्यावसायिक हितों के लिए किया गया। इस भाषा की संक्रिया के लिए लिखे गये वाक्यों के समूह को पैराग्राफ कहते हैं। सभी पैराग्राफ मिलकर एक सेक्शन बनाते हैं और सभी सेक्शन से मिलकर डिविजन बनता है।
(c) बेसिक (BASIC):
यह अंग्रेजी के शब्दों बिगनर्स ऑल पर्पस सिम्बॉलिक इंस्ट्रक्शन कोड का संक्षिप्त रूपान्तर है। इस भाषा में प्रोग्राम में निहित आदेश के किसी निश्चित भाग को निष्पादित किया जा सकता है, जबकि इससे पहले की भाषाओं में पूरे प्रोग्राम को कम्प्यूटर में डालना होता था और प्रोग्राम के ठीक होने पर आगे के कार्य निष्पादित होते थे
(d) अल्गोल (ALGOL):
यह अंग्रेजी के अल्गोरिथमिक लैंग्वेज का संक्षिप्त रूप है। इसका निर्माण जटिल बीजगणितीय गणनाओं में प्रयोग हेतु बनाया गया था।
(e)पास्कल (PASCAL):
यह अल्गोल का परिवधित रूप है। इसमें सभी चरों को परिभाषित किया गया है, जिसके कारण यह अल्गोल एवं बेसिक से भिन्न है।
(f) कोमाल (COMAL) :
यह Common Algorithmic Language का संक्षिप्त रूप है। इस भाषा का प्रयोग माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए किया जाता है.
(g)लोगो (LOGO):
इस भाषा का प्रयोग छोटी उम्र के बच्चों को ग्राफिक रेखानुकृतियों की शिक्षा देने के लिए किया जाता है.
(h) प्रोलॉग (PROLOG):
यह अंग्रेजी शब्द प्रोग्रामिंग इन लॉजिक का संक्षिप्त रूप है। इस भाषा का विकास 1973 ई. में फ्रांस में किया गया था। इसका विकास कृत्रिम बुद्धि के कार्यों के लिए किया गया है, जो तार्किक प्रोग्रामिंग में सक्षम है।
(i) फोर्थ (FORTH):
इस भाषा का आविष्कार चार्ल्स मूरे ने किया था। इसका उपयोग कम्प्यूटर के सभी प्रकार के कार्यों में होता है। ____ इन सभी उच्च स्तरीय भाषाओं में एक समानता है कि लगभग सभी में अंग्रेजी के वर्णों (A, B, C, D,…आदि) एवं इण्डो-अरेबियन अंकों (0, 1, 2, 3, …आदि) का प्रयोग किया जाता है।
>>भारत में प्रथम(पुरुष) | First in India (Male)
>>भारत में प्रथम (महिला ) | First in India (Female)
Note : PILOT, C, C, LISP, UNIX, एवं SNOBOL कुछ अन्य उच्च स्तरीय भाषा है.
कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में
कम्प्यूटर के विभिन्न भाग (Different parts of computer In Hindi)
हम जन गये की कम्प्यूटर क्या है ? और इसके कार्य अब जानते है computer ke different part ke bare me
सी. पी. यू. क्या है? (what is CPU in Hindi):
यह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का संक्षिप्त रूप है। इसे कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है.
रैम (RAM):
यह रैण्डम ऐसेस मेमोरी का संक्षिप्त रूप है। सामान्य भाषा में इसे कम्प्यूटर की याददाश्त (Memory) कहा जाता है। रैम की गणना मेगाबाइट्स (इकाई) से होती है।
रोम (ROM):
यह रीड ऑनली मेमोरी का संक्षिप्त रूप है। यह हार्डवेयर का वह भाग है, जिसमें सभी सूचनाएँ स्थायी रूप से इकट्ठा रहती है और जो कम्प्यूटर को प्रोग्राम संचालित करने का निर्देश देता है.
मदर बोर्ड (Mother Board):
यह सर्किट बोर्ड होता है, जिसमें कम्प्यूटर के प्रत्येक प्लग लगाये जाते हैं। सीपीयू, रैम आदि यूनिट मदरबोर्ड में ही संयोजित रहती है।
हार्ड डिस्क (Hard Disk):
इसमें कम्प्यूटर के लिए प्रोग्रामों को स्टोर करने का कार्य होता है.
>>भारत में सर्वाधिक बड़ा, लम्बा एवं ऊँचा | Largest, long and tall in India
फ्लॉपी डिस्क ड्राइव (Floppy Disk Drive):
यह सूचनाओं को सुरक्षित करने या सूचनाओं का एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में आदान-प्रदान करने में प्रयुक्त होता है.
सीडी रोम (CD-ROM):
सीडी रोम यानी कॉम्पैक्ट डिस्क छोटेसे आकार में होते हुए भी बहुत बड़ी मात्रा में आंकड़ों एवं चित्रों को ध्वनियों के साथ संग्रहित करने में सक्षम होता है.
की-बोर्ड (Key Board) :
कम्प्यूटर की लेखन प्रणाली के लिए उपयोग में लाया जाने वाला उपकरण की-बोर्ड कहलाता है। सामान्यतः 101 की-बोर्ड को अच्छा माना जाता है।
>>Keyboard क्या है और कितने प्रकार के होते है?
माउस (Mouse):
इसकी सहायता से स्क्रीन पर कम्प्यूटर के विभिन्न प्रोग्रामों को संचालित किया जाता है।
>>Mouse क्या है? और कितने प्रकार के होते है
मॉनीटर (Monitor)
इस पर कम्प्यूटर में निहित जानकारियों को देखा जा सकता है। अच्छे रंगीन मॉनीटर में 256 रंग आते हैं। मॉनीटर में डॉट पिच का उपयोग होता है। डॉटपिच पर जितने कम नम्बर होते हैं, स्क्रीन पर उभरने वाली छवि उतनी ही साफ और गहराई के लिए होती है।
साउंड कार्ड (Sound Card):
यह जरूरी बातों और जानकारियों को सुनने के साथ-साथ मल्टीमीडिया के बढ़ते प्रयोग के लिए आवश्यक है।
प्रिंटर (Printer) :
इसकी मदद से कम्प्यूटर पर अंकित आंकड़ों को कागज पर मुद्रित किया जाता है। डॉट मैट्रिक्स, इंक जेट, बबल जेट और लेजर जेट प्रमुख प्रिंटर है।
कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus) :
कम्प्यूटर क्या है ? ये तो हमे पता चल गया अब जानते है की कम्पुटर वायरस क्या है?
कम्प्यूटर वायरस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कोड है, जिसका उपयोग कम्प्यूटर में समाहित सूचनाओं को समाप्त करने के लिए होता है। इसे कम्प्यूटर प्रोग्राम में, किसी टेलीफोन लाइन से दुर्भावनावश प्रेषित किया जा सकता है। इस कोड से गलत सूचनाएँ मिल सकती हैं, एकत्रित जानकारी नष्ट हो सकती है
तथा यदि कोई कम्प्यूटर किसी नेटवर्क से जुड़ा है, तो इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़े होने के कारण यह वायरस सम्पूर्ण नेटवर्क को प्रभावित कर सकता है। फ्लॉपि के आदान-प्रदान से भी वायरस के फैलने का डर रहता है। ये महीनों, सालों तक बिना पहचाने गए ही कम्प्यूटर में पड़े रह सकते हैं और उसे क्षति पहुँचा सकते हैं। इनकी रोकथाम के लिए इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा-व्यवस्था विकसित की गयी है। कुछ मुख्य कम्प्यूटर वायरस हैं—माइकेलेएंजलो, डार्क एवेंजर, किलो, फिलिप, सी ब्रेन, ब्लडी, चेंज मुंगू एवं देसी.
इसे भी जाने >>>
>>[Chemistry1]रासायनिक अभिक्रियाए एवं समीकरण | Chemical Reactions and Equations
>>[Chemistry Lesson-2 Objective]अम्ल क्षारक एवं लवण | Acids, Bases and Salts
>>[Class-10th Hindi Lesson 1] भीमराव अंमबेदकर | श्रम विभाजन और जाती प्रथा
>Class 10th Hindi पाठ- 5 नागरी लिपि Subjective Question nagri lipi Question Answer Pdf
What is computer In hindi, What is computer In hindi, What is computer In hindi, What is computer In hindi, What is computer In hindi, What is computer In hindi , Computer kya hai, Computer kya hai, Computer kya hai, Computer kya hai, Computer kya hai, Computer ka kya kam hai , Computer ka kya kam hai, कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में
4 thoughts on “कम्प्यूटर क्या है ? और इसके क्या कार्य है ?”