रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण | Chemical Reactions and Equations

(Chemistry)Lesson 1. Objective Question-रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

1. क्या होता है जब मैग्नीशियम रिबन को जब वायु में जलाया जाता हैं?

उत्तर-मैग्नीशियम रिबन को जब वायु में जलाया जाता है,तब रिबन चमकदार श्वेत लौ के रूप में जलता है ,और परिणाम स्वरूप मैग्नीशियम ऑक्साइड का श्वेत चूर्ण प्राप्त होता हैं

2Mg+O2→2MgO

2.रासायनिक अभिक्रिया या (Chemical Reaction) क्या हैं?

उत्तर-जब एक पदार्थ किसी दुसरे पदार्थ के साथ अभिक्रिया करके अथवा कोई पदार्थ अकेले ही अभिक्रिया करके एक या एक से अधिक नये पदार्थ की रचना करता है, तो वह रासायनिक अभिक्रिया कहलाता हैं.

2Mg+O2→2MgO

3. अभिकर्मक(Reactads) तथा उत्पाद (product) क्या हैं?

उत्तर-रसायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को अभिकर्मक तथा इससे बनने वाले नये पदार्थ को उत्पाद कहते हैं

जैसे- 2Mg+O2→2MgO इसमें 2Mg-अभिकर्मक ,2MgO -उत्पाद  है

अभिकर्मक को रासायनिक समीकरण में तीर चिन्ह के बाई ओर तथा उत्पाद को बाई ओर लिखा जाता हैं

4.रासायनिक समीकरण(Chemical Equation) किसे कहते हैं?

उत्तर-रासायनिक अभिक्रिया को ऐसे समीकरण द्वारा अभिक्रिया किया जाता हैं,जिससे अभिकारको और उत्पादों के नाम जगह उनके अणु सूत्र का प्रयोग किया जाता हैं. रसायनिक अभिक्रिया को इस प्रकार व्यक्त करने के विधि को रसायनिक समीकरण कहते हैं  जैसे –2Mg+O2→2MgO

5.रासायनिक अभिक्रिया को निर्धारण किन प्रेक्षणों के अधार पर होता होता हैं?

उत्तर-रासायनिक अभिक्रिया को निर्धारण निम्न प्रेक्षणोंके अधार पर होता है

  1. अवस्था में परिवर्तन
  2. रंग में परिवर्तन
  3. गैस का निकास या उत्सर्जन
  4. तापमान में परिवर्तन

6.रासायनिक अभिक्रिया की विशेषताए लिखे?

उत्तर-रासायनिक अभिक्रिया की निम्न विशेषताएहै.

  1. किसी न किसी प्रकार का उर्जा परिवर्तन अवश्य होता हैं.
  2. उत्पाद सर्वदा ही नए गुण वाले पदार्थ होते हैं.
  3. उत्पाद सर्वदा ही अभिकारक से भिन्न दिखाई पड़ते हैं.
  4. रासायनिक अभिक्रिया को उत्क्रमित करना यदि असंभव नहीं तो अत्यंत कठिन होता हैं.

7.रासायनिक समीकरण की विशेषताए लिखे .

उत्तर-रासायनिक समीकरण की विशेषताए निम्न हैं

  1. अभिकारक तीर चिन्ह के बाई ओर लिखा जाता है
  2. उत्पाद तीर चिन्ह के दाई ओर लिखा जाता है.
  3. अभिकारक अथवा उत्पाद यदि एक से अधिक हो,तो उनके बिच जोड़ का चिन्ह दिया जाता है.
  4. तीर चिन्ह के स्थान पर बराबर का भी चिन्ह दिया जाता हैं
  5. अभिकारक या उत्पाद का नाम न लिख कर उनके संकेत या अणु सूत्र को लिखा जाता हैं
  6. तीर चिन्ह के दोनों ओर विभिन्न तत्वों के परमाणुओंकी संख्या सामान होनी होनी चाहिए.
  7. समीकरण में अभिकारक या उत्पाद की भौतिक अवस्था दिखलाने के लिए सूत्र या संकेत के साथ उनके स्वीकृत संकेताक्षर को लिखा जाता हैं.
  8. अभिक्रिया की दिशा दिखलाने के लिए उनके तीर चिन्ह के उपर या निचे लिख दिया जाता हैं.

8.रासायनिक समीकरण में भौतिक अवस्थाओं को कैसे दर्शाया जाता है?

उत्तर-रासायनिक समीकरण में भौतिक अवस्थाओं को दर्शाने के लिए अणु सूत्र या संकेत के साथ उनके स्वीकृत संकेताक्षरका प्रयोग किया जाता हैं.

जैसे-ठोस के लिए (S), द्रव के लिए (l), गैस के लये (g), जलिए के लिए (aq)

3Fe(s)+4H2O(L)→Fe3O4(s)+4H2(aq)

9.रासायनिक समीकरण में अभिक्रिया की दशा को कैसे दर्शाया जाता हैं?

उत्तर- रासायनिक समीकरण में अभिक्रिया की दशा जैसे-ताप,दाब,उत्प्रेरक,आदि को दर्शाने के लिए तीर चिन्ह के उपर या निचे लिख दिया जाता हैं.जैसे -6Co2(aq)+12H2O(L)→C6H12O6(aq+6O2(aq)+6H2O(l)

तीर के उपर-सुर्य ताप, तीर के निचे-पर्णहरित

10.संतुलित रासायनिक समीकरण किसे कहते हैं?

उत्तर– संतुलित रासायनिक समीकरण के दोनों ओर प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या सामान हो जाती हैं,तब ऐसे समीकरण को संतुलित रासायनिक समीकरण कहते हैं जैसे-2H2+O2→2H2O

11.कंकाली रसायनिक समीकरण किसे कहते हैं ?

उत्तर-जब रासायनिक समीकरण के दोनों ओर प्रत्येक तत्व के परमाणुओंकी समान नहीं होती हैं,तब वैसे समीकरण को कंकाली समीकरण कहते हैं जैसे-H2+O2→H2O

12.द्रव्यमान संरक्षण का नियम क्या हैं ?

उत्तर– द्रव्यमान संरक्षण का नियम यह बताता है की किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का न तो निर्माण होता है और न ही बिनाश अर्थात किसी भी रासायनिक अभिक्रिया के उत्पाद तत्वों के कुल द्रव्यमान अभिकारक तत्वों के कुल द्रव्यमान के बराबर होता हैं.

13.संतुकित रासायनिक समीकरण का क्या महत्व हैं?

उत्तर– संतुलित रासायनिक समीकरण इसलिए महत्व है ,क्योकि इसमें द्रव्यमान संरक्षण नियम का अनुपालन होता हैं .अर्थात अभिक्रिया के उत्पाद तत्वों का कुल द्रव्यमान के बराबर होता है

14.रासायनिक समीकरण संतुलित करने की हिट एण्ड ट्रायल विधि क्या हैं?

उत्तर-हिट एण्ड ट्रायल विधि द्वारा निम्न प्रकार से रासायनिक समीकरण को संतुलित किया जाता हैं

  1. अभिकारको एवं उत्पादों के सूत्र तीर चिन्ह के क्रमशः बाई और  दाई ओर लिखते हैं
  2. समीकरण के दोनों ओर सदृश तत्वों के परमाणुओं की संख्या गिनते हैं.
  3. आवश्यकता के अनुसार अभिकारको के अणुओ में वह किसी ऐसे पूर्णांक से गुना करते हैं जिससे हर तत्व के परमाणुओं की संख्या दोनों ओर बराबर हो जाए

15.रासायनिक अभिक्रिया कितने प्रकार की होती हैं?

उत्तर-रासायनिक अभिक्रिया निम्नलिखित चार प्रकार की होती हैं

  1. संयोजन
  2. वियोजन या अपघटन
  3. विस्थापन
  4. द्विविस्थापन या अभय-अपघटन

16.संयोजन अभिक्रिया किसे कहते हैं?

उत्तर-संयोजन अभिक्रिया वह रासायनिक अभिक्रिया है जिसमे दो या दो से अधिक पदार्थ संयोग करके एकल ऊपाद का निर्माण करते हैं जैसे-2H2(g)+O2(g)→2H2O(l)

17.वियोजन या अपघटन किसे कहते हैं?

उत्तर-वियोजन अभिक्रिया वह रसायनिक अभिक्रिया हैं ,जिससे एकल अभिकर्मक टूटकर छोटे-छोटे उत्पाद प्रदान करता हैं जैसे-2FeSO4→Fe2O3+SO2(g)+SO3(g) तीर के उपर ‘ऊष्मा’ लिखे .

18.विस्थापन अभिक्रिया किसे कहते हैं?

उत्तर-विस्थापन अभिक्रिया वह रसायनिक अभिक्रिया हैं जिसमे किसी तत्व का परमाणु दुसरे तत्व के यौगिक से उस तत्व के परमाणु को हटा कर खुद उसका स्थान ग्रहण करता है तथा एक नया यौगिक बनता है जैसे-Fe(s)+CuSO4(aq)→FeSO4(aq)+Cu(s)

19.द्विविस्थापन या अभय-घटक किसे कहते हैं?

उत्तर-द्विविस्थापन अभिक्रिया वह रसायनिक अभिक्रिया है ,जिसमे अभिकारको के बिच आयनों का अदना-प्रदान होता है.जैसे-Na2SO4(aq)BaCl2(aq)→BaSO4(s)+2NaCl(aq)

20. रासायनिक अभिक्रिया कैसी होती है ?

उत्तर-रासायनिक अभिक्रिया में जो पदार्थ भगा लेते हैं ,अथार्त अभिकर्मक के बंधन टूटते है, और  नए बंधनों का निर्माण होता हैं जिसमे नए पदार्थ बनते हैं  जिनका गुण अभिकर्मक के गुण से भिन्न होता है.

21. कली चुना या बिन भूझा चुना का रासायनिक सूत्र लिखे?

उत्तर-CaO(कैल्सियम ऑक्साइड )

22. भखरा चूना या भूझा चूना या चूना जल का रसायनिक सूत्र लिखे?

उत्तर-Ca(OH)2(कैल्शियम हाइड्राऑक्साइड )

23.भूझा चूना से दीवारों पर सफेदी कैसे आती हैं?

उत्तर-बाज़ार से खरीदी गई कलि चूना (CaO)में जल (H2O)मिलाने से भखरा चूना प्राप्त होता हैं जैसे -CaO+H2O→Ca(OH)2

बुझे चूने को ब्रश की सहायता से दीवारों पर पतली परत चढ़ा दी जाती हैं,दो-तीन दिन में यह परत वायु के Co2 से संयोग कर कैल्शियम कार्बोनेट (CaCo3)की पतली कठोर परत बनती हैं जिससे दीवारों पर सफेदी आ जाती है -Ca(OH)2+CO2(g)→CaCO3(s)+H2O(g)

24.उष्मा क्षेपी अभिक्रिया किसे कहते हैं?

उत्तर-उष्माक्षेपीअभिक्रिया वह रसायनिक अभिक्रिया है जिसमे उत्पाद के साथ-साथ ऊष्मा मुक्त होती हैं जैसे -CH4(g)+2O2(g)→CO2(g)H2O(g)+उर्जा

25.फेरस सल्फेट के रवा का रंग कैसा है ?

उत्तर-हरा

26.उष्मीय वियोजन से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर– वियोजन अथवा अपघटक अभिक्रिया ऊष्मा के द्वारा संपन्न होती हैं तब उस अभिक्रिया को उष्मीय वियोजन अभिक्रिया कहते हैं.जैसे-CaCO3(s)→CaO+CO2(g)

27.शवसनऔर शाक-सब्जियों का विघटित कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदहारण हैं?

उत्तर-उष्माक्षेपी

28. लेड नाइट्रेट के उष्मीय वियोजन क्या प्राप्त होता है?

उत्तर-लेड नाइट्रेट और उष्मीय वियोजन से लेड ऑक्साइड और ऑक्सिजन गैस प्राप्त होता है .साथ ही साथ नाइट्रोजन डाईऑक्साइड के भूरे रंग का धुआ भी उत्सर्जित होता है

29.एक एसी अभिक्रिया का उदहारण दीजिये जिनका संयोग श्याम-शवेत (फोटोग्राफी )में होता हैं?

उत्तर– 2AgCl(s)→2Ag(s)+Cl2(g)

30.कलि चूना का एक उपयोग बताये?

उत्तर-सीमेंट निर्माण में

31.ऊष्माशोषी अभिक्रिया  किसे कहते हैं?

उत्तर-उष्माशोषि  अभिक्रिया वह अभिक्रिया है जिसमे उष्मा का अवशोषण होता हैं –N2(g)+O2(g)→2NO

32.अवक्षेप किसे कहते हैं?

उत्तर-दो विलयनोके मिलने से अभिक्रिया के फलस्वरूप अविलयउत्पाद का निर्माण होता हैं.जिसे अवक्षेप कहते हैं

33.अवक्षेपन अभिक्रिया क्या हैं?

उत्तर-विलयन में जब दो अभिकारको के बिच अभिक्रिया इस प्रकार होती है की समूहों के अदला-बदली  के फलस्वरूप एक अविलय उत्पाद अवक्षेप के रूप में पृथक होता है तब इसे अवक्षेपनअभिक्रिया कहते हैं जैसे-Na2SO4(aq)+BaCl2(aq)→BaSO4(s)+2NaCl(aq)

34.उपचयन या ऑक्साइड किसे कहते हैं?

उत्तर-अभिक्रिया के समय जब किसी पदार्थ में ऑक्सीकरणकी वृदि होती हैं तब उस पदार्थ का उपचयन होता हैं –CuO+H2 →Cu+H2O

35.अपचयन या अवकरण से आप क्या समझते हैं?

उत्तर– अभिक्रिया के समय जब किसी पदार्थ में ऑक्सीकरण का ह्रास होता हैं तब उस पदार्थ का अपचयन होता हैं जैसे-CuO+H2→Cu+H2O

यहाँ क्युप्रिक ऑक्साइड में ऑक्सिजन का ह्रास होता हैं .अतः क्युप्रिक ऑक्साइड का अपचयन हुआ.

36.रेडॉक्स अभिक्रिया या उपचयन-अपचयन अभिक्रिया किसे कहते हैं?

उत्तर-वैसे अभिक्रिया जिसमे उपचयन और अपचयन दोनों साथ-साथ होता हैं,रेडॉक्स अभिक्रिया कहलाती हैं जैसे –CuO+H2→Cu+H2O

यहाँ क्युप्रिक ऑक्साइड एवं हाइड्रोजन के बीच अभिक्रिया में क्युप्रिक ऑक्साइड में ऑक्सिजन का ह्रास होता है .अतः क्युप्रिक ऑक्साइड का अपचयन होता है ,दूसरी ओर हाइड्रोजन में ऑक्सिजनकी वृदि होती है.अतः हाइड्रोजन का उपचयन होता है .चूँकि यहाँ अपचयन-उपचयन अभिक्रिया दोनों साथ-साथ-हो रही हैं .अतः यह अभिक्रिया रेडॉक्स अभिक्रिया हैं

37.संक्षारण किसे कहते हैं?

उत्तर-संक्षारण एक उपचयन-अपचयन अभिक्रिय है,जिसके फलस्वरूप धातु वायुमंडल की वायु और नमी में अभिक्रिया करके अवाछ्नीय पदार्थो में परिवर्तित हो जाता हैं .

38.संक्षारण से क्या हानी हैं?

उत्तर–  संक्षारण होने से परत-दर परत नष्ट होते हैं .और अंततः समाप्त हो जाता है.जैसे-कार के ढांचे,पुल के लोहे की रेलिंग,जहाज तथा लोहे से बनी अन्य वस्तुओं की बदलने में हर साल बहुत अधिक पैसा खर्च होता हैं.

39.जंग किसे कहते हैं?

उत्तर-लोहे को आर्द्र हवा में खुला छोड़ देने पर कुछ समय बाद उसकी सतह पर लालिमायुक्त भूरे रंग का परत बैठ जाता हैं.इस परत को जंग कहते हैं.और यह क्रिया जंग लगना कहलाती हैं.

40.संक्षारण की शर्ते क्या हैं?

उत्तर-संक्षारण की निम्नलिखित दो शर्ते हैं

  1. ऑक्सिजन या वायु की उपस्थिति
  2. वायु की नमी की उपस्थिति

41.धातु संक्षारण रोकने का उपाय बताए?

उत्तर-धातु संक्षारण को निम्न प्रकार से रोका जा सकता हैं.

  • पेंट करके
  • वार्निश चढ़ाकर
  • ग्रीस का लेप लगाकर
  • धातुओं को मिस्त्रात में बदलकर
  • लोहे पर जिंक,क्रोमियम या तिन की परत चढ़ाकर

42.गैल्वेनिकरण क्या हैं?

उत्तर-संक्षारण रोकने के लिए लोहे धातु पर जिंक धातु की परत बैठाने की क्रिया को गैल्वेनिकरण या जस्तीकरण कहलाती हैं.

43.विकृतगंधिता क्या हैं?

उत्तर-वसायुक्त अथवा तैलीय खाद समाग्री को लम्बे समय तक रखने से उसका उपचयन होता हैं परिणाम स्वरूप उनके गंध और स्वाद बदल जाते है इसे ही विकृतगंधिता कहते हैं.

44.विकृतगंधिता को रोकने  के उपाय क्या हैं?

उत्तर-विकृतगंधिता उपचयन का ही परिणाम है.अतःउपचयन को रोक कर विकृतगंधिता रोकी जा सकती हैं .इसके लिए खाद पदार्थो में प्रति ऑक्सिकारक मिलाया जा सकता हैं या उन्हें वायु रोधी वर्तनो में रखा जा सकता है जैसे-चिप्स बनाने वाले चिप्स की थैली से ऑक्सिजन को निकालकर अपेक्षाकृत कम सक्रिय गैस जैसे-नाइट्रोजन  आदी भर देते हैं.

दुनिया की सबसे लम्बी नदी कौन सी है? : Which is the longest river in the world?

सबसे बड़ा देश कौन सा है?Which is the largest country?

 

45.धनमुलक

Sn. नाम   सूत्र/संकेत  संयोजकता   
1. हाईड्रोजन H 1  
2. सोडियम K 1  
3. अमोनियम Na 1  
4. सिल्वर (चाँदी) Ag 1  
5. क्यूप्रस Cu 1  
6. मरक्युरस Hg2 1  
7. पोटेशियम K 1  
8. बेरियम Ba 2  
9. कैल्शियम Ca 2  
10. मग्नेशियम (Magnesium) Mg 2  
11. जिंक(जस्ता) Zn 2  
12. क्युप्रिक Cu 3  
13. फेरस Fe 2  
14. मरक्यूरिक Hg 2  
15. स्टेनस Sn 2  
16. एलम्बस Pb 2  
17. एलुमिनियम Al 3  
18. क्रोमियम Cr 3  
19. फेरिक या लौह Fe 3  
20. स्टैनिक Sn 4  
21. प्लाम्बिक Pb 4  

46.ऋणात्मक

/sn
नाम  सूत्र/संकेत  संयोजकता 
1. हाईड्राइड H 1
2. क्लोराइड Cl 1
3. ब्रोमाइड Br 1
4. आयोडाइड I 1
5. फ्लोराइड F 1
6. हाईड्राऑक्साइड OH 1
7. नाइट्राईट NO2 1
8. नाइट्रेट NO3 1
9. बाईकार्बोनेट HCO 1
10. बाइसल्फेट HSO 1
11. बाइसल्फाइट HSO3 1
12. बाइसल्फाइड HS 1
13. हाइपो क्लोराइड CLO 1
14. क्लोरेट CLO 1
15. परमैगनेट MnO 1
16. सायनाइड CN 1
17. कार्बोनेट CO 2
18. सल्फेट SO 2
19. सल्फाइट SO3 2
20.  सल्फाइड S 2
21. थायोसल्फेट S2O3 2
22. ऑक्साइड O 2
23. पर ऑक्साइड O 2
24. डाइक्रोमेट Cr2O7 2
25. क्रोमेट CrO4 2
26. सिलिकेट SiO3 2
27. नाइट्राईड N 3
28. फास्फाइड P 3
29. फास्फाइट PO3 3
30. फौस्फेट PO4 3
31. कार्बाइड C 4

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

5 thoughts on “रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण | Chemical Reactions and Equations”

Leave a Comment

%d bloggers like this: