[Chemistry1]रासायनिक अभिक्रियाए एवं समीकरण | Chemical Reactions and Equations

10th class Chemistry,

Bihar board class 10 Chemistry Lesson 1 Subjective (रासायनिक अभिक्रियाए एवं समीकरण | Chemical Reactions and Equations

Page-6 रासायनिक अभिक्रियाए एवं समीकरण:-

1.वायु में जलाने से मग्नेशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता हैं?

उत्तर-मग्नेशियम धातु को साधारण ताप पर रखने से उसपर मग्नेशियम ऑक्साइड की पतली परत चढ़ जाती हैं.ऐसे स्थिति में उसका दहन अच्छा नहीं हो पता है.इसके पूर्ण दहन के लिए ही उसे जलाने से पहले रिबन द्वारा साफ किया जाता है ताकि मग्नेशियम ऑक्साइड की परत हट जाए.

2.निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:

  1. हाइड्रोजन+क्लोरिन→हाइड्रोजन क्लोराइड   –  H2+Cl2→2HCl
  2. बेरियम क्लोराइड+एलुमिनियम सल्फेट→बेरियम सल्फेट +एलुमिनियम क्लोराइड – 3BaCl+Al2(SO4)3→3BaSO42 AlCl3
  3. सोडियम+जल→सोडियम हाइड्राऑक्साइड+हाइड्रोजन – 2Na+2H2O→2NaOH+H

3.निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए उनकी अवस्था के संकेतो के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:

  1. उत्तर- BaCl2(aq)Na2So4(aq)→BaSO4(s)+2NaCl(aq)
  2. उत्तर-NaOH(aq)+HCl(aq)→NaCl(s)+H2O

Page-11 रासायनिक अभिक्रियाए एवं समीकरण:-

1.किसी पदार्थ ‘X’के विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता हैं.

  1. पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए.- पदार्थ ‘X’ का नाम कैल्शियम ऑक्साइड अर्थात बिन बूझा चूना है .जिसका सूत्र CaO हैं 
  2. उपर (1)में लिखे पदार्थ ‘X’की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए.- कैल्शियम ऑक्साइड में जब जल मिलाया जाता है बी भूझा हुआ चूना अर्थात कैल्शियम हाइड्राऑक्साइड प्राप्त होता हैं तथा ऊष्मा मुक्त होती हैं –  CaO(s)+H2O(l)→Ca(OH)2(aq)+ऊष्मा 

2. क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों हैं? उस गैस का नाम बताइए.

उत्तर-क्रियाकलाप 1.7 में जल का विधुतविच्छेदन किया गया है.परिणाम स्वरूप दो परखनलियो में अलग-अलग गैस एकत्रित है .चूँकि जल में आयतन के हिसाब से हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन गैस का अनुपात 2:1 हैं अतः एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दुगुनी हैं. गैस का नाम हाइड्रोजन हैं.

Page-15 रासायनिक अभिक्रियाए एवं समीकरण:-

1.जब लोहे की किल को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?

उत्तर-लोहे की किल कॉपर सल्फेट के विलयन से कॉपर को विस्थापित कर आयरन सल्फेट बनाता है क्योंकि लोहे,कॉपर से अधिक क्रियाशील है.आयरन सल्फेट बनने के कारण कॉपर सल्फेट का गहरा नीला रंग मलीन हो जाता है और हल्के हरे रंग में बदल जाता है.

नीला-Fe(s)+CuSO4(aq)→FeSO4(aq)+Cu(s)-हरा

2.क्रियाकलाप1.10 से भिन्न द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदहारण दीजिये.

उतर-BaCl2(aq)+CuSO4(aq)→BaSO4(s)CuCl2(aq)

3.निम्न अभिक्रियाओ में उपचयित तथा अपचयित पदार्थो की पहचान कीजिये:

  1. 4Na(s)+O2(g)→2Na2O(S)- उपचयित पदार्थ -सोडियम, अपचयित-पदार्थ- ऑक्सिजन 
  2. CuO(s)+H2(g)→Cu(s)+H2O(l)- उपचयित पदार्थ -हाइड्रोजन, अपचयित-पदार्थ -कॉपरऑक्साइड

Page-17.

5. निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिये.

  1. नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनता है.-N2(g)+3H2(g)→2NH3(g)
  2. हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाईऑक्साइडबनता है.-2H2S(g)+3O2(g)→2H2O(l)+2SO2(g)
  3. एलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, एलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता हैं.-3BaCl2(aq)+Al2(SO4)3(aq)→2AlCl3(aq)+3BaSO4(s)
  4. पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्राऑक्साइडएवं हाइड्रोजन गैस देती है.-7K(s)+2H2O(l)→2KOH(aq)+H2(g)

6.निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिये:

  1. HNO3+Ca(OH)2→Ca (NO3)2+H2O – 2HNO3+Ca(OH)2→Ca(NO3)2+H2O
  2. NaOH+H2SO4→Na2SO4+H2O-2NaOH+H2SO4→Na2SO4+H2O
  3. NaCl+AgNO3→AgCl+NaNO3–  NaCl+AgNO3→AgCl+NaNO3
  4. BaCl2+H2SO4→BaSO4+HCl- BaCl2+H2SO4→BaSO4+2HCl

7.निम्न अभिक्रियाओ को संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:

a. कैल्शियम हाइड्रोक्साइड+कार्बन डाईऑक्साइड→कैल्शियम कार्बोनेट +जल

उत्तर-Ca(OH)2(aq)+CO2(g)→CaCO3(s)+H2O(l)

b.जिंक +सिल्वर नाइट्रेट →जिंक नाइट्रेट +सिल्वर

उत्तर-Zn(s)+2AgNO3(aq)→Zn(NO3)2(aq)+2Ag(s)

c.एलुमिनियम +कॉपर क्लोराइड→ऐलुमिनियम क्लोराइड+कॉपर

उत्तर-2Al(s)+3CuCl2(aq)→2AlCl3(aq)+3Cu(s)

d.बेरियम क्लोराइड + पोटैशियम सल्फेट →बेरियम सल्फेट +पोटैशियम क्लोराइड

उत्तर-BaCl2+(aq)+K2SO4(aq)→BaSO4(S)+2KCl(aq)

8.निम्न अभिक्रियाओ के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रियाओ का प्रकार बताइए.

a.पोटैशियम ब्रोमाइड (aq)+बेरियम आयोडाईड(aq)→पोटैशियम आयोडाईड(aq)+बेरियम ब्रोमाइड(s)

उत्तर-2KBr(aq)+BaI2(aq)→2KI(aq)+BaBr2(s) – यह द्विविस्थापन अभिक्रिया हैं 

b.जिंक कार्बोनेट(s)→जिंक ऑक्साइड (s)+कार्बन डाई ऑक्साइड(g)

उत्तर-ZnCO3(s)→ZnO(s)+CO2(g)-यह अपघटन  अभिक्रिया है 

c.हाइड्रोजन(g)+क्लोरिन(g)→हाइड्रोजन क्लोराइड(g)

उत्तर-H2(g)+Cl2(g)→2HCl(g)-यह संयोजन अभिक्रिया है 

d.मग्नेशियम (s)+हाइड्रोक्लोरिन अम्ल (aq)→मग्नेशियम क्लोराइड(aq)+हाइड्रोजन(g)

उत्तर-mg(s)+2HCl(aq)→MgCl2(aq)+H2(g)- यह विस्थापन अभिक्रिया हैं 

          (Chemistry)Lesson 1. Objective Question-रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

10.श्वसन को उष्माक्षेपीअभिक्रिया क्यों कहते हैं?वर्णन कीजिये.

उत्तर-भोजन के अणुओका ऑक्सीकरण कोशिका के माइटोकॉन्ड्रिया में संपन्न होता है .परिणाम स्वरूप उर्जा मुक्त होती हैं .यही श्वसन क्रिया है .अभिक्रिया के दौरान ऊष्मा निकलने के कारण ही श्वसन को उष्मक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं

11.वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रियाओ के लिए समीकरण लिखिए.

उत्तर-वियोजन अभिक्रिया में एकल अभिकर्मक टूटकर छोटे-छोटे उत्पाद बनाते है, जबकि संयोजन अभिक्रिया में दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं  जैसे-CaCO3→CaO+CO2 

यहाँ एकल अभिकर्मक टूटकर छोटे-छोटे उत्पाद बना रहा है अतः वियोजन अभिकर्मक हैं

दूसरी ओर –CaO+H2O→Ca(OH)यहाँ दो अभिकर्मक टूटकर एकल उत्पाद का निर्माण कर रहा है .अतः यह संयोजन अभिक्रिया है

Page18

12.उन वियोजन अभिक्रियाओ के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमे ऊष्मा,प्रकाश एवं विधुत के रूप में उर्जा प्रदान की जाती हैं .

  • CaCO3→CaO+CO2 तीर के उपर -उष्मा
  • 2Pb(NO3)2→2PbO+4NO2+O तीर के उपर -तापन
  • 2AgCl→2Ag+Cl2 तीर के उपर -सुर्य प्रकाश

13.प्रश्न 9 देखे 

14.सिल्वर के शोधन में,सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है .इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिए.

उत्तर-कॉपर धातु सिल्वर धातु की अपेक्षा अधिक अभिक्रिया शील है .अतः विस्थापन अभिक्रिया द्वारा सिल्वर प्राप्त किया जाता है .

Ag(NO3)(aq)+Cu(s)→Ah(s)+Cu(NO3)2(aq)

15.और 16. के लिए प्रश्न 9 देखे.

17.एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है .इस तत्व ‘X’ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए.

उत्तर-तत्व ‘X’का नाम कॉपर है तथा काले रंग का यौगिक का नाम CuO हैं.-2 Cu +O2→2CuO तीर के उपर ऊष्मा लिखे

18.लोहे की वस्तुओ को हम पेंट क्यों करते हैं?

उत्तर-लोहे कि वास्तुओ को वायु में छोड़ने पर वह नमी की उपस्थिति में उससे अभिक्रिया करता है.जिससे उसकी उपरी सतह पर लालिमा युक्त भूरे रंग की परत छा जाती है .यह जंग है जिससे लोहे की वस्तुउतरोतर नष्ट होते जाती है जंग से बचने के लिए ही लोहे की वस्तुओ पर पेंट करते हैं.

19.तेल एवं वसायुक्त खाद पदार्थो को नाइट्रोजनसे प्रभावित क्यों किया जाता हैं?

उत्तर-तेल एवं वसायुक्त खाद पदार्थ के उपचयन से ही वह विकृतगंधित में परिणत होता है.विकृतगंधि होने से बचाने के लिए उसके उपचयन को रोकना होता है .इसके लिए ऑक्सिजन हटाकर अपेक्षाकृत कम सक्रिय गैस जैसे नाइट्रोजन आदि से प्रभावित किया जाता हैं.

20.निम्न पदों का वर्णन कीजिये तथा प्रत्येक का एक-एक उदहारण दीजिये:

खुद से लिखे ताकि आप भी इसके बारे में अछे से जन सके.

  1. संक्षारण-संक्षारण की परिभाषा लिखे तथा लोहे पर जंग लगने का उदहारण दे.
  2. विकृत गंधिता -विकृत गंधिता का परिभाषा लिखे तथा चिप्स वाला उदहारण दे.

    >>सबसे बड़ा देश कौन सा है?Which is the largest country?

दोस्तों आज  हमने जाना  रासायनिक अभिक्रियाए एवं समीकरण के बारे में आशा करता हूँ की आपको अच्छा लगा होगा  आप हमे comment कर के आपनी राय  जरुर बताये और इसमें  कोई भी त्रुटी हो तो आप हमे जरुर बताये ताकि हम उसे सुधर सके. 10th class Chemistry, 10th class Chemistry solution, 10th class Chemistry notes

हमे आपके support की बहुत जरुरी हैं .आप इस जानकरी को आपने दोस्तों में जरुर share करे ताकि वे भी पढ़ सके.

4 thoughts on “[Chemistry1]रासायनिक अभिक्रियाए एवं समीकरण | Chemical Reactions and Equations”

Leave a Comment

%d bloggers like this: