Bihar ITI, BCECEB ITICAT Online Apply Form 2022 | Bihar ITI Online Form 2022

आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है BIhar ITI FORM 2022, Bihar ITI, BCECEB ITICAT Online Apply Form 2022, Bihar ITI Online Form 2022 के बारे में,

यहाँ हम जानेगे की Bihar ITI Kya Hai, इसे कौन भर सकते है, इसे भरने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, Bihar ITI Form 2022 को कैसे भरे इत्यादि हम आपको यहाँ Bihar ITICAT के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो आप लास्ट तक जरुर पढ़े।

बिहार सरकार, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) बिहार के विभिन्न आईटीआई ट्रेडों और कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (I.T.I.C.A.T.)-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।

बिहार आईटीआई कैट क्या है | What is Bihar ITI cat?

बिहार ITICAT 2022: ITICAT (यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा) मूल रूप से एक प्रवेश परीक्षा है जो हर साल बिहार राज्य में आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा को आयोजित करने के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड(Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) है।

अब चलिए जानते है की आप इसका फॉर्म कैसे भर सकते है


Bihar ITI Online Form 2022

Bihar ITI Online Form 2022 Notice
Bihar ITI Online Form 2022 Notice
Important NoticeImportant Date
Registration Starting Date05-04-2022
Registration Closing Date02-05-2022
Last Date of Online Pay Fee03-05-2022
Editing of Application From04 To 07 May 2022
Issue of Admit Card17-05-2022
Proposed Date of Examination29-05-2022
Bihar ITI Online Form 2022 Notice

Bihar ITI Online Form 2022 Application Fee

CategoryApplication Fee
General/ BC/ EBC Rs.750/-
SC/ STRs.100/-
Disable CandidateRs.430/-
Pay The Examination Fee ThroughDebit Card/ Credit Card/ Net Banking Or Offline Challan
Bihar ITI Online Form 2022 Application Fee

Bihar ITI Online Form 2022 Age Limitation

Age As On01.08.2022
Minimum Age14 Years
For MMV/ Mechanical Tractor17 Years
Bihar ITI Online Form 2022 Age Limitation
Total Approx Seat : 25,567

Bihar ITI Online Form 2022 Educational Qualification

बिहार आईटीआई फॉर्म भरने के लिए 10 वीं पास या मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से होना अनिवार्य है।

Educational Qualification Eligibility : 10th Pass Or Appeared From Recognized Board/ Institute.


दस्तावेज़ सत्यापन के लिए सूची | List of Enclosures For Document Verification

  • ITICAT-2022 . का मूल प्रवेश पत्र
  • ITICAT-2022 . का रैंक कार्ड
  • च्वाइस स्लिप का प्रिंट आउट
  • ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का डाउनलोड प्रिंट (भाग-ए और भाग-बी [हार्डकॉपी]) ITICAT-2022।
  • सत्यापन पर्ची 2 प्रतियों में आवंटन आदेश के साथ डाउनलोड की गई।
  • पासपोर्ट आकार के फोटो की 6 (छह) प्रतियां जो एडमिट कार्ड ITICAT-2022 . पर चिपकाई गई थीं
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • मूल प्रवेश पत्र, मूल मार्कशीट और मैट्रिक या समकक्ष का अनंतिम प्रमाण पत्र।
  • मूल कास्ट सर्टिफिकेट
  • मूल आवासीय प्रमाण पत्र
  • प्रमाणपत्र मूल चरित्र प्रमाणपत्र
  • अन्य प्रमाणपत्र

Bihar ITI Online Form 2022 कैसे भरे | How to Apply Bihar ITICAT Form 2022 In Hindi

बिहार आईटीआई 2022 के फॉर्म भरने के लिए मुख्य स्टेप को फॉलो करना होगा जो निचे दिया गया है। सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना है और उसके बाद निचे दिए गये step को follow करें।

  • Step 1 : (Registration)
  • Step 2 : (Personal Information)
  • Step 3 : (Upload Photo & Signature)
  • Step 4 : (Educational Information)
  • Step 5 : (Preview your Application)
  • Step 6 : (Payment of Examination Fee)
  • Step 7 : (Download Part-A & Part-B)

Bihar BCECEB ITICAT Syllabus 2022

बिहार आईटीआई परीक्षा 2 घंटा 15 मिनट का होता है

  • Examination Duration:- 2 Hours 15 Minutes
  • Examination Level:- Secondary Level
SyllabusQuestionsMarks
गणित(Mathematics)50100
सामान्य विज्ञान(General Science)50100
सामान्य ज्ञान(General Knowledge)50100
Total150300
Bihar BCECEB ITICAT Syllabus 2022

FAQ


Bihar iti official website

Bihar iti official website क्या है?

बिहार आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा ?

बिहार आईटीआई में एडमिशन के लिए 05 अप्रैल से शुरू है और इसकी अंतिम तिथि 02 मई तक है जिसे आप mcqstuff.com के जरिये फॉर्म को भर सकते है.

बिहार आईटीआई में एडमिशन के लिए कौन आवेदन कर सकते है ?

ऐसे अधियार्थी जो 2022 में 10वीं की परीक्षा पास किया हो वो यह फॉर्म को भर सकते है.

बिहार आईटीआई का syllabus क्या है?

बिहार आईटीआई के लिए Syllabus गणित(Mathematics), सामान्य विज्ञान(General Science), सामान्य ज्ञान(General Knowledge) है जिसका पूर्ण marks 300 होता है जिसमे प्रत्येक विषय में 50-50 प्रश्न पूछे जाते है यानि पूर्ण प्रश्नों की संख्या 150 होती है।

बिहार आईटीआई फॉर्म को भरने के लिए आयु सीमा क्या है?

बिहार आईटीआई फॉर्म को भरने के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष होना चाहिए।


इसे भी पढ़े:-

1 thought on “Bihar ITI, BCECEB ITICAT Online Apply Form 2022 | Bihar ITI Online Form 2022”

Leave a Comment

%d bloggers like this: