इसमें हम पढेंगे हिंदी वर्णिका भाग 2 किताब के अध्याय 3 का साँवर दइया द्वारा लिखित कहानी धरती कब तक घूमेगी के बारे में , यहाँ हम जानेगे Varnika class 10 के chapter 5 question and answer solution, BSEB Book Solution, text Book Question And Answer, Summary, Notes, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi varnika, dharti kab tak ghumegi , NCERT Hindi book solution, class 10th dharti kab tak ghumegi, class 10 dharti kab tak ghumegi, dharti kab tak ghumegi class 10 question answer, Class 10 Hindi how long will the earth rotate, Class 10th Varnika Chapter 5
शीर्षक- धरती कब तक घूमेगी
पाठ- 5
लेखक- साँवर दइया
Bihar Board Class 10 Hindi Varnika chapter 5 धरती कब तक घूमेगी solution Notes
प्रश्न. धरती कब तक घूमेगी के रचनाकार कौन हैं ?
उत्तर– धरती कब तक घूमेगी का रचनाकार साँवर दइया है .
बोध और अभ्यास :-
प्रश्न 1. सीता अपने ही घर में क्यों घुटन महसूस करती है ?
उत्तर– सीता तीन बेटो की माँ , तीन बहुओ की सास और अनेक पोते-पोतियों की दादी थी . परंतु उससे किसी का अवनापन नहीं है . सब उसे बोझ ही समझते है . इसी कारण सीता अपने ही घर में घुटन महसूस करती है .
प्रश्न 2. पाली बदलने पर अपने घर दादी माँ के खाने को लेकर बच्चे खुश होते है जबकि उनके माता-पिता नाखुश. बच्चे की ख़ुशी और माता-पिता की नाखुशी के कारणों पर विचार करें .
उत्तर– पाली बदलने पर बच्चे खुश होते है क्योंकि बच्चे छल-प्रपंय से कोसो दूर होते है . दीदी के सानिध्य से उन्हें अलौकिक ख़ुशी मिलती है . परंतु उन्ही बच्चो के माता-पिता नाखुश इसलिए होते क्योंकि उन्हें सीता को खिलाने के लिए रोटी का जुगाड़ करना पड़ता है .
प्रश्न 3. ‘इस समय उसकी आँखों के आगे न तो अँधेरा था न ही उसे धरती और आकाश के बिच घुटन हुई .’ सप्रसंग व्याख्या करें.
उत्तर– प्रस्तुत पंक्ति साँवर दइया रचित कहानी ‘धरती कब तक घूमेगी’ से ली गयी है , जिसमे लेखक ने माँ क दुःखो को अभिव्यक्त किया है . सीता का अपने ही बेटो के यहाँ पाली में खाना-खाना और बाद में उनके द्वारा दिए गये पैसो से खुद बनाकर खाना, इन बातो ने उसे अन्दर से झकझोर दिया और वह अँधेरी सुबह अपनी जरुरी समान लेकर घर छोड़ दी , कमाकर खाने के लिए . अब धरती और आकाश के बिछ आजाद थी . घुटन की जगह दृढ़ता और संतोष था.
प्रश्न 4. सीता का चरित्र चित्रण करें .
उत्तर– साँवर दइया रचित कहानी ‘धरती कब तक घूमेगी’ की प्रमुख पात्रा सीता के चरित्र में नारी सुलभ -दया ममता व्यवहार और कोमलता के गुण है . परंतु परिवार के सदस्यों द्वारा इन गुणों के कद नहीं होने से वह अपना घर छोड़ देती है इससे पता चलता है कि वह स्वभिमानी भी ई .
प्रश्न 5. कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें .
उत्तर– साँवर दइया रचित कहानी ‘धरती कब तक घूमेगी’ का शीर्षक सार्थक और सटीक है . यहाँ धरती माँ का प्रतिक है . एक बुजुर्ग अपने ही घर में अकेला और असहाय है . कमावेश यह सिल-शिला पहले भी था और आज भी है . इसका बड़ा ही सुंदर चित्रण कहानी में है . अतः शीर्षक बिलकुल ही सार्थक है .
प्रश्न 6. कहानी का सरांश प्रस्तुत करें .
उत्तर– साँवर दइया रचित कहानी ‘धरती कब तक घूमेगी’ एक राजस्थानी कहानी है . जिसमे एक बुजुर्ग अपने माँ के अकेलापन और अवस्था का सुंदर चित्रण है .
इस कहानी के प्रमुख नायिका सीता है . सीता के तीन बेटे, तीन बहुएँ और कुछ पोते-पोतियाँ है . इस भरे पुरे परिवार में वह अकेली और असहाय है . वह घुटन की जिंदगी जी रही है . उससे किसी का अपनत्व नहीं . उससे अपने ही बेटे बहु बोझ समझते है . उससे पाली में खाना खाना पड़ता है . वह उप्रेंक्षा की शिकार है ,परंतु उसका मन घुटन से आजादी के लिए उदेलित कर रहा था . एक दिन वह अँधेरी सुबह में अपना जरुरी समान लेकर घर छोड़ दी . कमाकर खाने के लिए . अब वह आजाद और घुटन से मुक्त थी .
वस्तुतः लानत है ऐसे परिवारों पर जहाँ बुजुर्गो को नहीं समझा जाता है . उन्हें उप्रेक्षा की जाती है . ल्र्खाक यह अपील करता है कि एक बुजुर्ग माँ कब तक घूमेगी ? कब यह सिल-सिला रुकेगा?
इसे भी पढ़े:- (पधभाग) NCERT Hindi book solution, bihar board class 10th hindi
> पाठ -1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा
>पाठ – 2 विष के दांत
>पाठ -3 भारत से हम क्या सीखें
>पाठ 4- नाखून क्यों बढ़ते है
>पाठ -1 (पधभाग) राम बिनु बिरथे जगी जनमा, जो नर दुख में दुख नहिं मानै
>पाठ -2 (पधभाग) प्रेम अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वरौ
>पाठ -3 (पधभाग) अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ
>पाठ -4 (पधभाग) स्वदेशी (प्रेमघन)
>>>>>कंप्यूटर का इतिहास क्या है ?
ALL Chapter Avilable
यहाँ हमने पढ़ा हिंदी वर्णिका भाग 2 किताब के अध्याय 3 का साँवर दइया द्वारा लिखित कहानी धरती कब तक घूमेगी के बारे में, आशा करता हूँ की आपके लिए ये लाभदायक होगा .
bihar board class 10th hindi, NCERT Hindi book solution, Varnika class 10 chapter 5 question and answer solution, bihar board class 10th varnika hindi Dharti kab tak ghumegi, Class 10th Varnika Chapter 5