ईसमें हम पढेंगे हिंदी वर्णिका भाग 2 किताब के अध्याय 4 का सुजाता द्वारा लिखित कहानी नगर के बारे में , यहाँ हम जानेगे Varnika class 10 के chapter 4 question and answer solution, BSEB Book Solution, text Book Question And Answer, Summary, Notes, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi varnika, Nagar , NCERT Hindi book solution, class 10th Nagar, class 10 Nagar, Nagar class 10 question answer
शीर्षक- नगर
पाठ- 4
लेखक- सुजाता
जन्म- 3 मई 1935 ई० में चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था .
Bihar Board Class 10 Hindi वर्णिका Chapter 4 नगर – सुजाता Solution Notes
प्रश्न. नगर के लेखक कौन है ?
उत्तर– नगर के लेखक सुजाता है
प्रश्न. सुजाता का वास्तविक नाम क्या है ?
उत्तर– सुजाता का वास्तविक नाम एम० रंगराजन है .
बोध और अभ्यास:-
प्रश्न 1. लेखक ने कहानी शीर्षक ‘नगर’ क्यों रखा ? शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें .
उत्तर-सुजाता रचित कहानी “नगर” में लेखिका ने बड़े ही सुन्दर ढंग से नगर की स्वार्थ परता, अमानवीयता आदि को उजागर कर नगरीय जीवन का चित्रण किया है . इसी कारण इस कहानी का शीर्षक नगर रखा गया है . पूरी कहानी नगर इर्द-गिर्द ही घुमती है . इसलिए इस कहानी का शीर्षक सार्थक है .
प्रश्न 2. पाप्पाती कौन थी और वह शहर क्यों लायी गयी थी ?
उत्तर -पाप्पाती नबालिक अमला की बेटी थी उसे मेनाजाईटिस नायक बुखार था . उससे नगर के डॉक्टरो से दिखाने की सलाह दी गयी थी . इसी कारण इलाज के लिए वह शहर लाई गयी.
प्रश्न 3. बड़े डॉक्टर ने अपने अधीनस्थ डॉक्टरो से पाप्पाति को अस्पताल में भर्ती कर लेने के लिए क्यों कहा ? विचार करें .
उत्तर– पाप्पाति मेनजाईटिस नमक खतरनाक बुखार से पीड़ित थी . इस बीमारी क इलाज में देशी या जाति के मौत का कारण बन सकता था . इसी कारण वह डॉक्टरो ने अपनी अधीनस्त डॉक्टरो से पाप्पाति को अस्पताल में भर्ती कर लेने के लिए कहा.
प्रश्न 4. बड़े डॉक्टर के आदेश के बावजूद पाप्पाति अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हो पाती ?
उत्तर– अस्पताल की कुव्यवस्था और माँ की अनाभिग्यता के कारण पाप्पाति अस्पताल में भर्ती नहीं हो सकी इसके अतिरिक्त माँ के पास अस्पताल कर्मचारियो के मुठठी गर्म करने की पैसे नहीं थी .
प्रश्न 5. वल्लि अम्माल का चरित्र चित्रण करें .
उत्तर– वल्लि अमाल गाँव की गरीब विध्वा है जो सीधी सादी, ममतामयी और साहसी है . उसके चित्रित चरित्र में एक औरत की सरलता सादगी ममता सेवा पराणयतया और संवेदनशीलता के स्पष्ट झलक है . बुखार से पीड़ित अपनी बेटी को इज्जत के लिए नगर लाना फिर नगर से गाँव ले जाना इसी बीच में सारे गुण स्पष्ट दिखाई देते है .
प्रश्न 6. कहानी का सरांश प्रस्तुत करें.
उत्तर– सुजाता रचित कहानी ‘नगर’ एक तमिल कहानी है जिसमे नगर की स्वार्थ भरी जिंदगी और विकती मानवता का यथार्थ चित्रण है .
वल्लि अमाल अपनी बेटी पाप्पाति जो मेनजाईटीस नमक बुखार से पीड़ित थी, इसके इलाज के लिए नगर लाती है. उसकी हालत देख बड़े डॉक्टर तुरंत अस्पताल में भर्ती करने को कहते है . परंतु वल्लि अमाल अस्पताल और नगरीय व्यवस्था से पूरी तरह अनभिज्ञ है . वह दिन भर अस्पताल में दौडती रहती है और व्यवस्था को समझती रहती है . परंतु पाप्पाति को अस्पताल में भर्ती नहीं करा पाती है . अस्पताल के नगर और अस्पताल की स्वार्थता और संवेदनहीनता को समझ लेती है और बेमिलमन से अपनी बेटी को गाँव में ही इलाज के लिए आती है धिक्कार है ऐसी नगरीय जीवन पर जहाँ मानवता ताड-ताड होती है .
इसे भी पढ़े:- (पधभाग) NCERT Hindi book solution, bihar board class 10th hindi
> पाठ -1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा
>पाठ – 2 विष के दांत
>पाठ -3 भारत से हम क्या सीखें
>पाठ 4- नाखून क्यों बढ़ते है
>पाठ -1 (पधभाग) राम बिनु बिरथे जगी जनमा, जो नर दुख में दुख नहिं मानै
>पाठ -2 (पधभाग) प्रेम अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वरौ
>पाठ -3 (पधभाग) अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ
>पाठ -4 (पधभाग) स्वदेशी (प्रेमघन)
>>>>>कंप्यूटर का इतिहास क्या है ?
ALL Chapter Avilable
इसमें हमने जाना हिंदी वर्णिका भाग 2 किताब के अध्याय 4 का सुजाता द्वारा लिखित कहानी नगर के बारे में, आशा करता हूँ की आपके लिए ये उपयोगी होगा. bihar board class 10th hindi, NCERT Hindi book solution, Varnika class 10 chapter 4 question and answer solution