Bihar Board Class 10 Hindi वर्णिका Chapter 2 ढहते विश्वास Solution Notes

इसमें हम पढेंगे हिंदी वर्णिका भाग 2 किताब के अध्याय 2 का सातकोड़ी होता  द्वारा लिखित कहानी ढहते विश्वास  के बारे में , यहाँ हम जानेगे Varnika class 10 के chapter 2 question and answer solution, BSEB Book Solution, text Book Question And Answer, Summary, Notes, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi varnika, dhahte vishwas , NCERT Hindi book solution, class 10th dhahte vishwas, class 10 crumbling trust, dhahte vishwas, Dhahte Biswas

शीर्षक – ढहते विश्वास

पाठ – 2

लेखक – सातकोड़ी होता

सातकोड़ी होता का जन्म – 29 अक्टूबर 1929 ई० में मयूरभंज, उड़ीसा में हुआ था.

Bihar Board Class 10 Hindi वर्णिका पाठ- 2 ढहते विश्वास Solution Notes

बोध और अभ्यास 

प्रश्न 1. लक्ष्मी कौन थी ? उसकी परिवारिक परिस्थिति का चित्र प्रस्तुत कीजिए.

उत्तर– सातकोड़ी होता द्वारा रचित कहानी ‘ढहते विश्वास’ की प्रमुख पात्रा लक्ष्मी है . उसका पति लक्ष्मण को कोलकता में नौकरी है . परंतु उसके द्वारा भेजे गये पैसे से घर नहीं चल पाता है . इसी कारण लक्ष्मी गाँव के तहसीलदार के यहाँ नौकरी करती है . उसके चार संतान है . बड़ा संतान बेटा फिर उसके बाद दो बेटियाँ तथा सबसे छोटा बेटा है .

प्रश्न 2. कहानी के अधार पर प्रमाणित करे कि उड़ीसा का जन-जीवन बाढ़ और सुखा से काफी प्रभावित रहा है .

उत्तर– समुन्द्र के किनारे बसा उड़ीसा प्रायः प्रत्येक वर्ष किसी न किसी प्राकृतिक आपदा से ग्रसित रहता है. कहानी में इन घटनाओ बड़ा ही ह्रदय विदारक है . बाढ़ आने से पूर्व उड़ीसा में भयंकर सुखाड़ पड़ा. फासले बर्बाद हो गयी. अगले साल जबरदस्त बाढ़ ने अनेक जीव-जंतु और संसधानो को नष्ट कर दिया . आम जन-जीवन तबाह हो गया . इस प्रकार उड़ीसा का आम जन-जीवन बाढ़ और सुखा से प्रभावित रहता है .

प्रश्न 3. कहानी में आये बाढ़ के दृश्यों का चित्रण अपने शब्दों में प्रस्तुत करें .

उत्तर– ‘ढहते विश्वाश’ कहानी में बढ़ का बड़ा ही ह्रदय विदारक चित्रण है . लगातार वारिश ने बांध को तोडकर बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी कुछ लोग इससे बचने के लिए ऊँचे स्थानों पर चले गये लक्ष्मी की दोनों लडकियाँ स्कुल तक पहुँच गयी . बड़ा बेटा बांध की मरमत में लगा था कुछ ही देर में पानी बहुत ही उपर चढ़ जाता है . लक्ष्मी अपने गोद में लिए हुए बेटे से कब अलग हो जाती है , उसे पता ही नहीं चलता है . वह वरगद के पेड़ पर चढ़ जाता है . जान-माल की भयंकर क्षति होती है . चारो तरफद शव बहने लगता है . लक्ष्मी दुसरे किसी मरे हुए बच्चे को छाती से चिपकाकर रोने लगती है .

प्रश्न 4. कहानी के शीर्षक की सार्थकता पर विचार करें .

उत्तर– कहानी के तत्व और परिणति के जानकारी के शीर्षक से ही होती है . जहाँ तक सातकोड़ी होता रचित कहानी का शीर्षक ‘ ढहते विश्वास’ का सवाल है . तो यह उपयुक्त एवं सार्थक है क्योंकि कहानी में गाँव के लोगो ने तटबंध को मजबुत बनाया और भगवान पर गहरी आस्था दिखाई परन्तु बाढ़ आ ही गया और अपना काम कर गया . लोगो का विश्वास उस तटबंध की तरह ढह गया . अतः शीर्षक पूर्णतया सटीक और सार्थक है .

प्रश्न 5. लक्ष्मी के व्यक्तित्व पर विचार करें .

उत्तर– लक्ष्मी सातकोड़ी होता कहानी ‘ ढहते विश्वास’ की प्रमुख पात्रा है . उसके व्यक्तित्व में जहाँ नारी सुलभ दया सेवा और त्याग की भावना भरी है वही उसमे कर्मठता भी है . वह काम करते हुए परिवार चलाने में सहभागी है . वह प्रेम और ममता की वाटिका है . वह अपनी परवाहन करते हुए अपने बछो को सुरक्षित रखना चाहती है . इस प्रकार उसके व्यक्तित्व के लिए अनुकरणीय है .

> Chapter 1 दही वाली मंगम्मा

प्रश्न 6. बिहार का जनजीवन भी बढ़ और सुखा से प्रभावित होता रहा है . इस संबंध में आप क्या सोचते है लिखें ?

उत्तर– बिहार का विशेषकर उत्तरी भाग प्रायः बाढ़ के चपेट में रहता है . बरसात के दिनों में नदियाँ तट बंधो को तोडकर भयंकर बाढ़ लाती है . कोशी तो बदनाम है ही ये बाढ़ जान-माल और संसाधनों को भारी नुकसान पहुंचाते है . बरसात कम होने की स्थिति में भयंकर सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होती है . इसमें भी बड़े पैमाने पर नुकसान होता है . इस प्रकार बिहार के जन जीवन भी कमावेश बाढ़ और सुखा से ग्रसित रहता है .

प्रश्न 7. कहानी का सरांश प्रस्तुत करें .

उत्तर- सातकोड़ी होता रचित कहानी ‘ ढहते विश्वास’ उड़िया की सर्वश्रेष्ठ कहानियों में से एक है . इस कहानी का कश्य की एवं प्रतिपाध उड़ीसा के जन जीवन से संबंध है . कहानी की प्रमुख नायिका लक्ष्मी है जो अपनी पाती की अल्प आमदनी के कारण गाँव क्व तहसीलदार के यहाँ नौकरी कर परिवार को चलती है.

‘ढहते विश्वाश’ कहानी में बढ़ का बड़ा ही ह्रदय विदारक चित्रण है . लगातार वारिश ने बांध को तोडकर बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी कुछ लोग इससे बचने के लिए ऊँचे स्थानों पर चले गये लक्ष्मी की दोनों लडकियाँ स्कुल तक पहुँच गयी . बड़ा बेटा बांध की मरमत में लगा था कुछ ही देर में पानी बहुत ही उपर चढ़ जाता है . लक्ष्मी अपने गोद में लिए हुए बेटे से कब अलग हो जाती है , उसे पता ही नहीं चलता है . वह वरगद के पेड़ पर चढ़ जाता है . जान-माल की भयंकर क्षति होती है . चारो तरफद शव बहने लगता है . लक्ष्मी दुसरे किसी मरे हुए बच्चे को छाती से चिपकाकर रोने लगती है .


इसे भी पढ़े:- (पधभाग) NCERT Hindi book solution, bihar board class 10th hindi

> पाठ -1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा

>पाठ – 2 विष के दांत

>पाठ -3 भारत से हम क्या सीखें

>पाठ 4- नाखून क्यों बढ़ते है

 

>पाठ -1 (पधभाग) राम बिनु बिरथे जगी जनमा, जो नर दुख में दुख नहिं मानै

>पाठ -2 (पधभाग) प्रेम अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वरौ

>पाठ -3 (पधभाग) अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ 

>पाठ -4 (पधभाग) स्वदेशी (प्रेमघन)

>>>>>कंप्यूटर का इतिहास क्या है ?

ALL Chapter Avilable

इसमें हमने जाना हिंदी वर्णिका भाग 2 किताब के अध्याय 2 का सातकोड़ी होता  द्वारा लिखित कहानी ढहते विश्वास  के बारे में, आशा करता हूँ की आपके लिए ये उपयोगी होगा. bihar board class 10th hindi, NCERT Hindi book solution, Varnika class 10 chapter 2 question and answer solution

 

3 thoughts on “Bihar Board Class 10 Hindi वर्णिका Chapter 2 ढहते विश्वास Solution Notes”

Leave a Comment

%d bloggers like this: