इसमें हम पढेंगे हिंदी वर्णिका भाग 2 किताब के अध्याय 1 का श्रीनिवास द्वारा लिखित कहानी दही वाली मंगम्मा के बारे में , यहाँ हम जानेगे Varnika class 10 के chapter 1 question and answer solution, BSEB Book Solution, text Book Question And Answer, Summary, Notes, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi varnika, Dahi Wali Mangamma , NCERT Hindi book solution, class 10th dahi wali mangma, class 10 Yogurt Wali Mangamma, Dahi Wali Mangamma
शीर्षक – दही वाली मंगम्मा
पाठ – 1
लेखक – श्रीनिवास
श्रीनिवास का पूरा नाम – मास्ति वेंकटेश अय्यंगार
श्रीनिवास का जन्म – 6 जून 1891ई० को कोलार,कर्नाटक में हुआ था .
Bihar Board Class 10 Hindi वर्णिका Lesson 1 दही वाली मंगम्मा Solution Notes pdf
बोध और अभ्यास :-
प्रश्न 1. मंगम्मा का अपनी बहू के साथ किस बात को लेकर विवाद था ?
उत्तर– श्री निवास रचिर कहानी ‘दही वाली मंगम्मा’ की नायिका मंगम्मा और चंचल परिश्रमी होने के साथ-साथ ममता की वाटिका है बहु द्वारा अपने पोते की पिटाई ने उसे अंदर से झकझोर दिया . उसे बहु को खुब खरी खोटी सुनाई . बहु भी कम नहीं थी उसने भी अपने सास को बराबरी में जबाब दिया और यही से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गये.
प्रश्न 2. रंगप्पा कौन था और वह मंगम्मा से क्या चाहता था ?
उत्तर– मंगम्मा के गाँव का रहने वाला रंगप्पा जुआरी और बदचलन था . वह मंगम्मा के अकेलापन का फायदा उठाना चाहता था . मंगम्मा अपने परिवार से अलग रहती थी इसी कारण रंगप्पा उसके पैसे ऐठना चाहता था साथ ही साथ वह मंगम्मा से संबंध बनाना चाहता था .
प्रश्न 3. बहु ने सास को मनाने के लिए कौन-सा तरीका अपनाया ?
उत्तर-मंगम्मा की बहु नजम्मा बहुत ही समझदार महिला थी . जब से मंगम्मा घर छोड़ी थी , तब से वह रंग्म्मा से बहुत परेशानी में थी . वह खुब जानती थी की उसकी सास अपने पोते बेइन्तहां प्यार करती है इसी कारण बहु ने अपने बेटे को सास के पास रहने के लिए भेज दिया . बाद में खुद जाकर सास को मधुर मिश्रित वाणी से मिला लिया . इसी प्रकार बहु की सूझ बुझ ने मान भी बचा लिया और काम भी बन गया .
प्रश्न 4.इस कहानी का कथावाचक कौन है उसका परिचय दीजिए .
उत्तर-‘दही वाला मंगम्मा’ कहानी का कथावाचक श्रीनिवास जी है . श्रीनिवास जी का पूरा नाम मास्ति वेंकटेश अय्यंगार है उनका जन्म 6 जून 1891 ई० में कोलार, कर्नाटक में हुआ था . श्रीनिवास जी का देहावसान हो चूका है . वे कन्नड़ साहित्य के सर्वाधिक प्रतिष्ठित रचनाकारों में एक है . उन्होंने कविता, नाटक, आलोचना, जीवन-चरित्र आदि साहित्य की प्रायः सभी विधाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया .
साहित्य अकादमी ने उनके कहानी संकलन ‘ ‘सण्णा कथेगुलु’ को सन् 1968 में पुरस्कृत किया। उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार भी प्राप्त हुआ . यह कहानी ‘कन्नड़ कहानियाँ’ (नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया) से साभार ली गयी है. इस कहानी का अनुवाद बी० आर० नारायण ने किया है.
> पाठ -1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा
>पाठ – 2 विष के दांत
>पाठ -3 भारत से हम क्या सीखें
>पाठ 4- नाखून क्यों बढ़ते है
प्रश्न 5. मंगम्मा का चरित्र-चित्रण कीजिए.
उत्तर– श्री निवास रचित कहानी ‘दही वाली मंगम्मा’ की प्रमुख पात्र मंगम्मा है कहानी का केंद्र बिंदु मंगम्मा है . वह सीधा साधी परंतु स्वभिमानी महिला है . वह अधिकार की लड़ाई भी जानती है तो उससे सुलभ प्रेम और सेवा की भावना भी है . वह काफी परिश्रमी है . दही बेचकर परिवार चलती है . रंगप्पा पर उसकी बुरी नजर थी. परंतु वह अपने आप की रक्षा करना जानती है . कुल मिलाकर वह तमाम नारियो की प्रतिनिधि की भूमिका में है .
प्रश्न 6. कहानी का सारांश प्रस्तुत कीजिए .
उत्तर– श्री निवास रचित कहानी ‘दही वाली मंगम्मा’ एक कन्नड़ कहानी है जिसकी प्रमुख पात्रा मंगम्मा है . वह दही बेचकर परिवार चलती है बहु को डांटती है बहु भी भला-बुरा कहती है . विवाद इतना बढ़ जाता है की मंगम्मा घर छोड़ देती है . बेटा भी माँ का साथ नहीं देता है .
मंगम्मा के अकेलापन का फायदा उसी के गाँव का रंगप्पा उठाना चाहता था . वह उससे पैसे ऐठना चाहता था और मंगम्मा पर बुरी नजर भी रखता था इस स्थिति को भाप कर बहु अपने बेटे को सास को मना लेती और परिवार एक हो जाता है . यह कहानी हमे संदेश देता है की बुजुर्गो को सम्मान देने से परिवार में सुख शांति बनी रहती है .
इसे भी पढ़े:- (पधभाग) NCERT Hindi book solution, bihar board class 10th hindi
>पाठ -1 (पधभाग) राम बिनु बिरथे जगी जनमा, जो नर दुख में दुख नहिं मानै
>पाठ -2 (पधभाग) प्रेम अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वरौ
>पाठ -3 (पधभाग) अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ
पाठ -4 (पधभाग) स्वदेशी (प्रेमघन)
>पाठ -5 (पधभाग) भारतमाता
>पाठ -6 (पधभाग) जनतंत्र का जन्म
>पाठ -7 (पधभाग) हिरोशिमा
>पाठ -8 (पधभाग) एक वृक्ष की हत्या
>पाठ-9 (पधभाग) हमारी नींद
>पाठ -10 (पधभाग) अक्षर ज्ञान
>पाठ – 11(पधभाग) लौटकर आऊँगा फिर
>पाठ -12 मेरे बिना तुम प्रभु
आज हमने जाना हिंदी वर्णिका भाग 2 किताब के अध्याय 1 का श्रीनिवास द्वारा लिखित कहानी दही वाली मंगम्मा के बारे में, आशा करता हु की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा .
Dahi Wali Mangamma, class 10 varnika, NCERT Hindi book solution
11 thoughts on “Bihar Board Class 10 Hindi वर्णिका Chapter 1 दही वाली मंगम्मा Solution Notes”