Bihar Board Class 10 Hindi पध Chapter 12 मेरे बिना तुम प्रभु Solution Notes

इसमें हम जानेगे गोधूली भाग-2 किताब के पधभाग अध्याय 12 का रेनर मारिया रिल्के द्वारा लिखित कविता मेरे बिना तुम प्रभु के बारे में, यहाँ हम क्लास 10 हिंदी पाठ 12 के सभी प्रश्नों को हल करेंगे . BSEB Book Solution, text Book Question And Answer, Summary, Notes, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi padhbhag, mer bina tum prabhu , NCERT Hindi book solution, class 10th mer bina tum prabhu, class 10 without me you lord Notes

शीर्षक- मेरे बिना तुम प्रभु

पाठ- 12

लेखक- रेनर मारिया रिल्के

Bihar Board Class 10 Hindi पधभाग पाठ- 12 मेरे बिना तुम प्रभु Solution Notes pdf

प्रश्न. मेरे बिना तुम प्रभु के लेखक कौन है ?

उत्तर– मेरे बिना तुम प्रभु के लेखक रेनर मारिया रिल्के है .

कविता के साथ :-

 

प्रश्न 1. कवि अपने को जलपात्र और मदिरा क्यों कहता है ?

उत्तर– जलपात्र के बिना जल महत्वहीन होता है . मदिरा के बिना मदिरा पात्र भी महत्वहीन होता है . इसी सत्य को उदघाटित करते हुए कवि भी भक्त के बिना भगवान की सत्ता को महत्वहीन मानता है इसी कारण कवि ने अपने को जलपात्र और मदिरा कहा है .

प्रश्न 2. ” मै तुम्हारा वेश हूँ , तुम्हारी वृति हूँ मुझे खोकर तुम अपना अर्थ खो बैठोगे ” ?

उत्तर- प्रस्तुत पधांश रेनर मारिया रिल्के द्वारा रचित “मेरे विना तुम प्रभु” से ली गयी है जिसमे कवि ने भक्त और भगवान के परस्पर सह अस्तित्व को दर्शाता है . कि भक्त उनके वस्त्र है और उनके कर्म स्वभाव है . इसे खोने पर भगवान भी अपने अस्तित्व को खो देंगे .

>पाठ 4- नाखून क्यों बढ़ते है

>पाठ -5 नागरी लिपी

>पाठ -6 बहादुर

>पाठ -7 परंपरा का मूल्यांकन 

प्रश्न 3. शानदार लबादा किसका गिर जाएगा और क्यों ?

उत्तर– ईश्वर का शानदार लबादा गिर जाएगा जब ईश्वर अपने भक्तो को सुख नही देंगे और उसपर कृपा दृष्टि नहीं रखेंगे क्योंकि भक्त के अस्तित्व पर ही ईश्वर का सम्राज्य है .

प्रश्न 4. कवि किसको कैसा सुख देता था ?

उत्तर–  कवि अपने कपोलों की नर्म शवया पर तित्रात करती हुई ईश्वर की कृपा दृष्टि को सुख देता था . वह उसे चट्टानों की ठंडी गोद में सूर्यास्त के रंगों में घुलने का सुख प्रदान करता था .

प्रश्न 5. कवि को किस बात की आशंका है ? स्पष्ट कीजिए.

उत्तर– व्यक्ति और विराट सता एक दुसरे पर निर्भर है . एक के बिना दुसरे का अस्तित्व भी संदिग्ध है . अतः कवि को इस बात की आशंका है की जब उसका आस्तित्व नहीं रहेगा तो उसके आराध्य का क्या होगा .

प्रश्न 6. कविता किके द्वारा किसे संबोधित है ? आप क्या सोचते है ?

उत्तर– वस्तुतः मेर बिना तुम प्रभु एक रहस्यवादी कविता है जिसमे भक्त के द्वारा भगवान को संबोधित है . भक्त भगवान क लिए सुख समप्रित करते है और भगवान भक्तो पर कृपा दृष्टि रखते है . इन परस्पर सहयोग की वाटिका में ही परस्पर सह  अस्तित्व के फूल खिलते है .

>पाठ -8 जित जित मैं निखरत हूँ

>पाठ -9 आविन्यों (ललित रचना)

>पाठ -10 मछली (कहानी)

>पाठ -11 नौबतखाने में इबादत (व्यक्तिचित्र)

प्रश्न 7. मनुष्य की नश्वर जीवन की महिमा और गौरव का यह कविता कैसे बखान करती है ? स्पष्ट कीजिए .

उत्तर– जीवन की सार्थकता वर्तमान को ससर्थक बनाने में ही है . स्वर्ग प्राप्ति की अभिलाषा को कवि महत्वहीन मानते है . वे वर्तमान को ही सुन्दर बनाने की चाह रखते है . यह जीवन ही सत्य है शेष तो कल्पनाओ पर आधारित है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है . अतः यह कविता नश्वर जीवन को ही महिमा मंडित करती है .

प्रश्न 8. कविता के आधार पर भक्त और भगवान के बीच के संबंध पर प्रकाश डालिए .

उत्तर– रहस्यवादी कविता ‘ मेरे बिना तुम प्रभु ‘ के आधार पर कहा जा सकता है कि भगवान और भक्त के बीच अन्योन्याश्रय संबंध है . दोनों का अस्तित्व एक दुसरे पर निर्भर है . भगवान के जल के लिए जलपात्र , मदिरा , वस्त्र , पादुका , शय्य आदि सब कुछ भक्त ही है . और भगवान भी भक्तो पर कृपा दृष्टी रखकर उसे हर संभव सुख देते है . अतः दोनों के बीच अन्योन्याश्रयअं संबंध है . यह कहना अनुचित नहीं है .


इसे भी पढ़े:- (पधभाग) NCERT Hindi book solution, bihar board class 10th hindi

>पाठ -1 (पधभाग) राम बिनु बिरथे जगी जनमा, जो नर दुख में दुख नहिं मानै

>पाठ -2 (पधभाग) प्रेम अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वरौ

>पाठ -3 (पधभाग) अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ 

>पाठ -4 (पधभाग) स्वदेशी (प्रेमघन)

>पाठ -5 (पधभाग) भारतमाता

>पाठ -6 (पधभाग) जनतंत्र का जन्म

>पाठ -7 (पधभाग) हिरोशिमा

>पाठ -8 (पधभाग) एक वृक्ष की हत्या

>पाठ-9 (पधभाग) हमारी नींद

>पाठ -10 (पधभाग) अक्षर ज्ञान 

>पाठ – 11(पधभाग) लौटकर आऊँगा फिर

   >दुनिया की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

आज हमने जाना कक्षा 10 के पधखंड का पाठ 12 का रेनर मारिया रिल्के द्वारा लिखित कविता मेरे बिना तुम प्रभु के बारे , आशा करता हूँ की आपके लिए ये पोस्ट लाभकारी होगा.

> पाठ -1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा

>पाठ – 2 विष के दांत

>पाठ -3 भारत से हम क्या सीखें

bihar board class 10th hindi, NCERT Hindi book solution, class 10 Mer Bina Tum Prabhu

1 thought on “Bihar Board Class 10 Hindi पध Chapter 12 मेरे बिना तुम प्रभु Solution Notes”

Leave a Comment

%d bloggers like this: