इसमें हम पढेंगे गोधूली भाग 2 किताब के काव्यखंड ( पधभाग ) अध्याय 8 के लेखक कुँवर नारायण द्वारा लिखित कविता एक वृक्ष की हत्या के बारे में, इसमें हम सभी प्रश्नों के हल को जानेगे और सीखेंगे. BSEB Book Solution, text Book Question And Answer, Summary, Notes, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi padhbhag, Ek Vriksh Ki Hatya, NCERT Hindi book solution
शीर्षक- एक वृक्ष की हत्या , Ek Vriksh Ki Hatya
लेखक- कुँवर नारायण
Bihar Board Class 10 Hindi पधभाग पाठ -8 एक वृक्ष की हत्या solution Notes pdf
प्रश्न. एक वृक्ष की हत्या कविता के लेखक कौन है ?
उत्तर- एक वृक्ष की हत्या कविता के लेखक कुँवर नारायण है .
कविता के साथ :-
प्रश्न 1. कवि को वृक्ष बुढा चौकीदार क्यों लगता है ?
उत्तर– कुँवर जी ने अपने दरवाजे पर चौकीदार के रूप में खड़े वृक्ष के बारे में लिखकर हम सभी को पर्यावरण और पेड़ की रक्षा का संदेश दिया है . वृक्ष अपनी फटी-पुराणी छल के कारण बुढा चौकीदार लगता था. वत्तुतः लेखक ने प्राचीनकाल से हमारी रक्षा करते रहने के कारण ही उसे बुढा चौकीदार कहा है .
प्रश्न 2. वृक्ष और कवि में क्या संवाद होता था ?
उत्तर– कवि जब भी वृक्ष के निकट आते तो उन्हें आभास होता की मनो वृक्ष पूछ रहा हो कि तुम कौन हो ? कवि इसका उत्तर देता है – मै तुम्हारा दोस्त हूँ .
प्रश्न 3. कविता का समापन करते हुए कवि अपने किन आदेशो का जिक्र करता है और क्यों ?
उत्तर– वस्तुतः कवि कुँवर जी पर्यावरण के प्रति सचेत है . मानव के स्वार्थ और लालच ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा है , इनका नारा स्वयं का नश है . अतः कवि मानव की दानवी प्रकृति की ओर संकेत कर भविष्य में होने वाले खतरों के प्रति सचेत कर रहा है ताकि हम सभी पर्यावरण की रक्षा में हर संभव योगदान दे सके .
प्रश्न 4. घर, शहर और देश के बाद कवि किन चीजो को बचाने की बात करता है और क्यों ?
उत्तर– घर, शहर और देश के बाद कवि नदियों , हवा, भोजन, जंगल और मनुष्य को बचाने की बात करता है क्योकि वे सभी जीवन और गति बनाए रखने में सहायक है.
प्रश्न 5. कविता की प्रासंगिकता पर विचार करते हुए एक टिप्पणी लिखे .
उत्तर– आज हर तरफ प्राचीन सभ्यताओ और परम्पराओ का कब्र बनता दिख रहा है और उस पर स्वार्थ एवं लालच की फूल खिलाने की कोशिश हो रही है अतः इस परिवेश में कवि का पर्यावरण की तरफ ध्यान खीचना प्रासंगिक है .
> पाठ -1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा
>पाठ – 2 विष के दांत
प्रश्न 6. व्याख्या करें :-
(क) दूर से ही ललकारता ‘कौन’ . मै जबाब देता दोस्त .
उत्तर– प्रस्तुत पधांश कुँवर नारायण द्वारा रचित कविता “एक वृक्ष की हत्या” से ली गई है जिसमे कवि ने पेड़ो का मानवीकरण करते हुए कहा है की आज मानव के स्वार्थ और लालच से पेड़ भी सशंकित हो गये है. मानो की वे खौफ में हो और किसी से भी पूछ रहे है की तुम कौन हो.
(ख) बचाना है – जंगल को मरुस्थल हो जाने से . बचाना है – मनुष्य को जंगल हो जाने से .
उत्तर– प्रस्तुत पधांश कुँवर नारायण द्वारा रचित कविता “एक वृक्ष की हत्या” से ली गई है जिसमे कवि ने मनुष्य को आग्रह करते हुए कहा है कि जीवनदायी जंगल कही नष्ट न हो और मानव अपनी लालच से स्वयं जंगल न बन जाए . वस्तुतः कवि पर्यावरण के तत्वों की रक्षा करने को कहता है और दुष्परिणाम से बचने का संदेश देता है .
प्रश्न 7. कविता की शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए .
उत्तर– वर्तमान दुनिया असंतुलित पर्यावरण के साये में जी रहा है जिसका एक मात्र जिम्मेवार मानव ही है . कवि इसमें चिंतित होकर अपने दरवाजे पर खड़े पेड़ के माध्यम से दुनिया का संदेश देता है . वह वृक्ष किसी के द्वारा काट दिया जाता है और लेखक इसे ही केंद्र बिंदु बनाकर पर्यावरण के घटकों के बचाने का आवाहन करता है . अतः कविता का शीर्षक उपयुक्त एवं सार्थक है .
प्रश्न 8. इस कविता में एक रूपक की रचना हुई है . रूपक क्या है और यहाँ उसका क्या स्वरूप है ? स्पष्ट कीजिए .
उत्तर– कवि एक वृक्ष को प्रतीत मानकर अपने विचार एवं भावों को व्यक्त करता है अतः कवि की एसी अभिव्यक्ति ही रूपक है . वह पूरी दुनिया को पर्यावरण की रक्षा का संदेश एक वृकास के माध्यम से ही देता है . कवि का प्रयास बड़ा ही सार्थक है .
इसे भी पढ़े:- (पधभाग) NCERT Hindi book solution, bihar board class 10th hindi
>पाठ -1 (पधभाग) राम बिनु बिरथे जगी जनमा, जो नर दुख में दुख नहिं मानै
>पाठ -2 (पधभाग) प्रेम अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वरौ
>पाठ -3 (पधभाग) अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ
>पाठ -4 (पधभाग) स्वदेशी (प्रेमघन)
>पाठ -5 (पधभाग) भारतमाता
>पाठ -6 (पधभाग) जनतंत्र का जन्म
>पाठ -7 (पधभाग) हिरोशिमा
>दुनिया की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
NCERT Hindi book solution, BSEB Hindi book Solution
5 thoughts on “Bihar Board Class 10 Hindi पध Chapter 8 एक वृक्ष की हत्या solution Notes”