यहाँ हम जानेगे गोधूली भाग-2 किताब का पधभाग अध्याय 9 का विरेन डंगवाल द्वारा लिखित कविता हमारी नींद के बारे में यहाँ हम पधखंड किताब पाठ 9 के सभी प्रश्नों के हल को जानेगे. BSEB Book Solution, text Book Question And Answer, Summary, Notes, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi padhbhag, hamari nind , NCERT Hindi book solution, class 10th hamari nind
शीर्षक – हमारी नींद
पाठ – 9
लेखक – विरेन डंगवाल
Bihar Board Class 10 Hindi पधभाग lesson 9 हमारी नींद Solution Notes
प्रश्न. हमारी नींद कविता के लेखक कौन है ?
उत्तर– हमारी नींद कविता के लेखक विरेन डंगवाल है
कविता के साथ :-
प्रश्न 1. कविता के प्रथम अनुच्छेद में कवि एक बिम्ब की रचना करता है . उसे स्पष्ट करें .
उत्तर– कवि डंगवाल जी ने सुविधा भोगी और अकर्मण्य लोगों को जागरूक करने के लिए प्रथम अनुच्छेद में एक बिम्ब की रचना की है . उन्होंने कहा है की जब हम सभी आराम कर रहे होते तब पेड़ बढ़ते रहते है . एक कोमल अंकुर भी मिट्टी फोड़कर बाहर निकलने की कोशिस में लगा रहता है .
प्रश्न 2. मक्खी के जीवन -क्रम का कवि द्वारा उल्लेख किए जाने का क्या आशय है ?
उत्तर- कवि डंगवाल जी मक्खी के जीवन क्रम के द्वारा हमारी संकीर्ण मानसिकता को उजागर करते है . जो लोग मक्खी की तरह परजीवी होते है उनका भी जीवन चक्र उसी मक्खी की तरह अल्प होता है . मनुष्य दंगे , आगजनी, बमबारी आदि का शिकार होता रहता है. यह हमारा निम्न स्तरीय जीवन है .
प्रश्न 3. कवि गरीब बस्तियों का क्यों उल्लेख करता है ?
उत्तर– कवि डंगवाल जी गरीब बस्तियों के उन पहलुओ को उजागर करते है जिससे गरीब लोग अपनी गरीबी की वजह को दर किनार करते हुए कर्म साधना की जगह शक्ति साधना में लीन रहते है . इस माध्यम से कवि लोगो को स्वविकास के लिए प्रेरित करता है .
प्रश्न 4. कवि किन अत्याचारियों का जिक्र करता है ? और क्यों ?
उत्तर- हमारी बेपरवाही प्रतिफुल परिस्थितियों से सामना करने में हमे सक्षम बना देती है . जिससे समाज का एक वर्ग इसका लाभ उठाता है . ऐसे ही लोगो को कवि ने अत्याचारी कहा है और हमे संदेश दिया है कि जीवन की राहों पर आये बाधाओ से दूर न भागते हुए उन बाधाओ को दूर करने का प्रयास करना चाहिए .
प्रश्न 5. इंकार करना न भूलने वाले कौन है ? कवि का भाव स्पष्ट कीजिए .
उत्तर– आज भी समाज उन लोगो से अछुता नहीं है जो सुविधाभोगी होने के साथ-साथ अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते जिससे समाज के विकास की गाड़ी पटरी से उतर जाती है . ऐसे लोग अपने दलील को ही साफ और मजबुत मानते है .
प्रश्न 6. कविता की शीर्षक की सार्थकता पर विचार कीजिए .
उत्तर– डंगवाल द्वारा लिखित कविता का शीर्षक छोटा और आकर्षक तो है हि साथ ही साथ पूरी कविता का केंद्र विन्दु भी है जिसके इर्द-गिर्द सभी भाव चक्कर लगा रहे है . कवि ने मानव के बेपरवाही का ताना नींद से ही व्यक्त किया है अतः कविता का शीर्षक लघु और सार्थक है .
> पाठ – 3 भारत से हम क्या सीखें
प्रश्न 7. व्याख्या करें :-
(क) गरीब बस्तियों में भी धमाके से हुआ देवी जागरण लाउडस्पीकर पर .
उत्तर– प्रस्तुत पधांश विरेन डंगवाल द्वारा रचित कविता “हमारी नींद” से ली गयी है जिसमे कवि ने गरीबो को उनकी बेपरवाही को दर्शाते हुए यह संदेश दिया है की वे अपनी गरीबी दूर करने के लिए भक्ति मार्ग के बदले कार्य मार्ग को अपनाते तो ज्यादा अच्छा रहता .
(ख) याने साधन तो सभी जुटालिया है अत्याचारियों ने.
उत्तर– प्रस्तुत पधांश विरेन डंगवाल द्वारा रचित कविता “हमारी नींद” से ली गयी है जिसमे कवि ने हमारी समाज की व्यवस्था को तहस-नहस करने वाले लोगों को अत्याचारी की संज्ञा देते हुए कहा है कि वे आज समाज को तोड़ने के हर साधन जुटा लिया है , और व्यवस्था पर अघात करने से बाज नहीं आ रहे है .
(ग) हमारी नींद के बावजूद .
उत्तर– प्रस्तुत पधांश विरेन डंगवाल द्वारा रचित कविता “हमारी नींद” से ली गयी है जिसमे कवि हमारी बेपरवाही का उल्लेख करते हुए कहा है बेपरवाही से उनके जीवन तो रुक जाते है परन्तु दुनिया के गति रूकती नहीं बल्कि निरंतर चलती रहती है.
प्रश्न 8. कविता में एक शब्द भ ऐसा नहीं है जिसका अर्थ जानने की कोशिश करनी पड़े . यह कविता की भाषा की शक्ति है या सीमा स्पष्ट करें.
उत्तर– डंगवाल रचित कविता “हमारी नींद” की भाषा सरल एवं उन्मुक्त है जो सामन्य पाठको के लिए भी सहज सुग्रहय है निश्चित रूप से यह कविता के भाषा की शक्ति है .
इसे भी पढ़े:- (पधभाग) NCERT Hindi book solution, bihar board class 10th hindi
>पाठ -1 (पधभाग) राम बिनु बिरथे जगी जनमा, जो नर दुख में दुख नहिं मानै
>पाठ -2 (पधभाग) प्रेम अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वरौ
>पाठ -3 (पधभाग) अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ
>पाठ -4 (पधभाग) स्वदेशी (प्रेमघन)
>पाठ -5 (पधभाग) भारतमाता
>पाठ -6 (पधभाग) जनतंत्र का जन्म
>पाठ -7 (पधभाग) हिरोशिमा
>पाठ -8 (पधभाग) एक वृक्ष की हत्या
>दुनिया की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
यहाँ हमने जाना विरेन डंगवाल द्वारा लिखित कविता हमारी नींद के बारे में , इसमें हमने सभी प्रश्नों को हल कर चुके है आशा करता हु की आपको आज के पोस्ट अच्छा लगा होगा . NCERT Hindi book solution, class 10th hamari nind
4 thoughts on “Bihar Board Class 10 Hindi पध Chapter 9 हमारी नींद Solution Notes”