BSEB Class 10 Hindi हिरोशिमा पध Chapter 7 Solution Notes

इसमें हम जानेगे बिहार बोर्ड कक्षा 10 के हिंदी Class 10 Hindi हिरोशिमा पधभाग अध्याय 7 का  स० ही० वात्स्यायन अज्ञेय द्वारा लिखित कविता हिरोशिमा के बारे में, जहाँ हम गोधूली भाग -2 के पधभाग पाठ-7 के सभी प्रश्नों को हल करेंगे और नोट्स तैयार करेंगे. तो चलिए जानते है हिरोशिमा text Book Question And Answer, Summary, Notes, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi padhbhag

अध्याय -7

शीर्षक- हिरोशिमा

लेखक- स० ही० वात्स्यायन अज्ञेय

BSEB Bihar Board Class 10 Hindi Solution पध खण्ड Chapter 7 हिरोशिमा

प्रश्न. हिरोशिमा के लेखक कौन है ?

उत्तर– हिरोशिमा के लेखक स० ही० वात्स्यायन अज्ञेय है .

>>Class 10 Hindi पध Chapter 8 एक वृक्ष की हत्या solution Notes

>>Class 10 Hindi पध Chapter 9 हमारी नींद Solution Notes

कविता के साथ :- Class 10 Hindi हिरोशिमा

प्रश्न 1. कविता के प्रथम अनुच्छेद में निकलने वाला सूरज क्या है ? वह कैसे निकला है ?

उत्तर– अज्ञेय द्वारा रचित कविता हिरोशिमा में निकलने वाला सूरज मानव रचित परमाणु बम था जो आकाश से निकलकर मिट्टी फोड़कर निकला था और बर्बाद का एक ऐसा इबारत लिखा था कि आज भी उसे महसूस करने पर रोम-रोम थर्रा जाता है .

प्रश्न 2. छायाएँ दिशाहीन सब ओर क्यों पड़ती है ? स्पष्ट करें .

उत्तर– होरोशिमा पर गिराये गये मानव रचित अणु बम ने पल भर में नगर और मानव के ऐसे चिथड़े उडाए कि वे दिशाहीन होकर यत्र-तत्र विखर गये अतार्थ छायाए दिशाहीन हो गयी .

प्रश्न 3. प्रज्वलित क्षण की दोपहरी से कवि का आशय क्या है ?

उत्तर– अज्ञेय जी ने हिरोशिमा पर गिराये गये अणु बम से तबाही के कारण ही उस समय को प्रज्वलित, क्षण की दोपहरी कहा है क्योकि उस दोपहर में बम ने पुरे हिरोशिमा शहर को जलाकर खाक कर दिया .

प्रश्न 4. मनुष्य की छायाएँ कहाँ और क्यों पड़ी हुई है ?

उत्तर– हिरोशिमा की टूटी-फूटी सडको से लेकर पत्थरों पर और जहाँ-तहाँ घर की दीवारे पर मनुष्य की छायाएँ पड़ी है जो हमेश उस बर्बादी के क्षण को प्रस्तुत करती है ताकि मानव अपने विनाशक प्रवृति को नष्ट करें .

प्रश्न 5. हिरोशिमा में मनुष्य की साखी के रूप में क्या है ?

उत्तर-हिरोशिमा में मनुष्य की साक्षी के रूप में आज भी वहाँ जले हुए पत्थर है . कही घर के दीवारों पर लाश के निशान है जो प्रमाण के रूप में है जो  मानव की क्रूरता को  दिखलाता है .

>>Class 10 अक्षर ज्ञान Hindi पध Chapter 10 Solution Notes

>>Class 10 Hindi पध Chapter 11 लौटकर आऊँगा फिर Solution Notes

प्रश्न 6. व्याख्या करें :-

(क) एक दिन सहसा सूरज निकला .

उत्तर– प्रस्तुत पधांश अज्ञेय रचित कविता हिरोशिमा से ली गयी है जिसमे कवि ने हिरोशिमा की बर्बादी की गाथा रचने वाला सूरज अर्थात मानव रचित अणु बम की बात कही है . इस मानव रचित सूरज ने अचानक हिरोशिमा पर गिरकर बर्बादी का ऐसा आलम पेश करता है , जिसे याद कर आज भी मन में खौफ आ जाता है .

(ख) काल सुर्य के रथ के  पहियों के क्यों टूट कर विखर गये हो  दसो दिसा में .

उत्तर– प्रस्तुत पधांश अज्ञेय रचित कविता हिरोशिमा से ली गयी है जिसमे कवि ने कहा है कि हिरोशिमा पर मानव रचित सुर्य गिरकर चारो तरफ इतनी अग्नि पैदा कि की लगा की वास्तविक सूरज के रथ के पहिए टूटकर विखर गये है . हर तरफ आग ही आग थी , मनो जलता सूरज हिरोशिमा पर उतर आया हो .

(ग) मानव का रचा हुआ सूरज मानव को ही भाप बनाकर सुख गया .

उत्तर– प्रस्तुत पधांश अज्ञेय रचित कविता हिरोशिमा से ली गयी है जिसमे कवि अज्ञेय जी ने विध्वंसक प्रवृति वाले मानव को तमाचा जड़ते हुए कहा है कि मानव ने प्रकृति फतह के लिए ही अणु बम बनाया परंतु वह मानव रचित सूरज अग्नि में मानव ही जल गये.

प्रश्न 7. आज के युग में इस कविता के प्रासंगिकता स्पष्ट कीजिए .

उत्तर– बस्तुतः अज्ञेय जी प्रयोगवादी कविता के प्रवर्तक है जिनकी कविताए दर्पण की तरह होती है . इन्होने ‘हिरोशिमा’ कविता माध्यम से वे मानव को विध्वंसक प्रवृति छोडने को कहते है आज भी दुनिया रक्तनाक अस्त्र-शास्त्रों के ढेर पर ही खड़ी है कभी भी हिरोशिमा की तरह एक और दुर्घटना हो सकती है . अतः हर दृष्टि कोण से यह कविता प्रासंगिक है.


इसे भी पढ़े:- (पधभाग) NCERT Hindi book solution, bihar board class 10th hindi

पाठ -1 (पधभाग) राम बिनु बिरथे जगी जनमा, जो नर दुख में दुख नहिं मानै

पाठ -2 (पधभाग) प्रेम अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वरौ

पाठ -3 (पधभाग) अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ 

पाठ -4 (पधभाग) स्वदेशी (प्रेमघन)

पाठ -5 (पधभाग) भारतमाता

पाठ -6 (पधभाग) जनतंत्र का जन्म

दुनिया की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

आज हमने जाना की Bihar Board Class 10 Hindi Solution पध खण्ड Chapter 7 हिरोशिमा के सभी प्रश्न और उत्तर , आशा करता हूँ की आपके लिए ये लाभदायक होगा.  Class 10 Hindi हिरोशिमा, NCERT Hindi book solution, BSEB Class 10 Hindi Solution, class 10 hindi padhbhag 

4 thoughts on “BSEB Class 10 Hindi हिरोशिमा पध Chapter 7 Solution Notes”

Leave a Comment

%d bloggers like this: