Bihar Board Class 10 अक्षर ज्ञान Hindi पध Chapter 10 Solution Notes

इसमें हम जानेगे गोधूली भाग-2 किताब के पधभाग अध्याय 10 अनामिका द्वारा लिखित कविता अक्षर ज्ञान के बारे यहाँ हम class 10 अक्षर ज्ञान अध्याय 10 के सभी प्रश्न और उत्तर को पढेंगे .  BSEB Book Solution, text Book Question And Answer, Summary, Notes, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi padhbhag, kashar gyan , NCERT Hindi book solution, class 10th kashar gyan , class 10 alphabet knowledge

शीर्षक – अक्षर ज्ञान 

पाठ- 10

लेखक – अनामिका

Bihar Board Class 10 Hindi पधभाग Lesson 10 अक्षर ज्ञान solution Notes pdf 

प्रश्न. अक्षर ज्ञान के लेखक कौन है ?

उत्तर– अक्षर ज्ञान के लेखक अनामिका है .
कविता के साथ :-

प्रश्न 1. कविता में तीन उपस्थितियाँ है ? स्पष्ट करे की वे कौन-कौन सी है ?

उत्तर– कवयित्री अनामिका ने कविता “अक्षर-ज्ञान” के निम्न तीन उपस्थितियाँ दर्शाता है :-

  1. प्रयत्न
  2. विफलता
  3. विकास

जिज्ञासा प्रयत्न को जन्म देता है . प्रयत्न में विफलताएँ मिलती है . और विफलताएँ में ही विकास का राज छुपा रहता है .

प्रश्न 2. कविता में ‘क’ का विवरण स्पष्ट कीजिए.

उत्तर– कविता में अक्षर ज्ञान के क्रम में बच्चा ‘क’ को कबुतर समझता है और कबुतर की तरह उसके द्वरा लिखा गया ‘क’ चौखट में न आंटकर इधर-उधर फुदककर चला जाता है . प्रयास में विफलता से घबडा कर प्रयत्न जारी रखना चाहिए . यही इसका संदेश है .

प्रश्न 3. खालिस बेचैनी किसकी है ? बेचैनी का क्या अभिप्राय है ?

उत्तर– बच्चो द्वारा अक्षर ज्ञान के क्रम में ‘क’ लिखने के क्रम से वह ‘ख’ लिखते समय खरगोस की तरह बेचैन हो जाता है . यह बेचैनी भी उसके अंदर सिखने की जज्बा का प्रतिक है.

प्रश्न 4. बेटे के लिए ‘ड०’ क्या है ? और क्यों ?

उत्तर– अक्षर ज्ञान के क्रम में वह ‘ड०’ ड को माँ तथा बिंदु को गोदी में बैठा बेटा समझता है . उस अवस्था तक बच्चे प्रायः अपना अधिकांश समय माँ की गोद में ही विताएं रहते है . उस अनुभव को बच्चो अक्षर ज्ञान से जोड़ने की कोशिश करता है .

प्रश्न 5. बेटे के आँसू कब आते है ? और क्यों ?

उत्तर– अक्षर ज्ञान के क्रम में बच्चा ‘ड०’ नहीं लिख पता है और विफलता पर आँसू आ जाते है . बार-बार की विफलताएँ उसे रास नहीं आती है विफलता ही उसके विकास का प्रतीक है .

प्रश्न 6. कविता के अंत में कवयित्री ‘ शायद’ अव्ययव का प्रयोग करती है ? स्पष्ट कीजिए .

उत्तर– अक्षर ज्ञान के क्रम में प्रयत्न ,आशा, निराशा, विफलता, सफलता आदि सब मिलते है और अंत में कभी न रुकने वाली विकास मात्रा शुरू हो जाती है . वस्तुतः कवयित्री इन्ही प्रक्रियाओ को सृष्टि की विकास प्रक्रिया से जोडती है . दोनों में समानता की संभावना के कारण ही वे शायद अव्यय का प्रयोग करती है .

प्रश्न 7. कविता किस तरह एक सांत्वना और आशा जगाती है विचार करें .

उत्तर– अनामिका रचित अक्षर ज्ञान संकेतात्मक रूप से हम सभी को प्रेरित करते हुए यह ज्ञान देती है कि प्रारंभिक विफलता में ही सफलता के बीज होते है जो धीरे-धीरे पुष्पित और फलित होकर जीवन को सार्थक बनाते है . अतः कविता हमे सात्वना देने के साथ आशा जगाती है.

प्रश्न 8. “गमले सा टूटता हुआ उसका ‘ग’ घड़े सा लुढ़कता हुआ उसका ‘घ’ .

उत्तर– प्रस्तुत कविता अनामिका द्वारा रचित अक्षर ज्ञान से ली गई है जिसमे कवयित्री ने अक्षर ज्ञान प्रक्रियाओ को जटिल और रोमांचक बनाते हुए कहती है की आकृति बिगड़ जाती है . और बच्चा विफलता पर बेचैन हो जाता है . परंतु उस विफलता में ली सफलता का राज है . कवयित्री भी विगड़ी आकृति को बच्चो के ही अंदाज में उदाहरण द्वारा कविता को और रोमांचक बना देती है . इसलिए वह कहती है की ‘ग’ गमले के समान टूटता हुआ लग रहा है और ‘घ’ बड़े के समान लुढ़कता हुआ लग रहा है .


इसे भी पढ़े:- (पधभाग) NCERT Hindi book solution, bihar board class 10th hindi

>पाठ -1 (पधभाग) राम बिनु बिरथे जगी जनमा, जो नर दुख में दुख नहिं मानै

>पाठ -2 (पधभाग) प्रेम अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वरौ

>पाठ -3 (पधभाग) अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ 

>पाठ -4 (पधभाग) स्वदेशी (प्रेमघन)

>पाठ -5 (पधभाग) भारतमाता

>पाठ -6 (पधभाग) जनतंत्र का जन्म

>पाठ -7 (पधभाग) हिरोशिमा

>पाठ -8 (पधभाग) एक वृक्ष की हत्या

>पाठ-9 (पधभाग) हमारी नींद

   >दुनिया की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

BSEB Class 10th Hindi, BSEB Class 10th Hindi

2 thoughts on “Bihar Board Class 10 अक्षर ज्ञान Hindi पध Chapter 10 Solution Notes”

Leave a Comment

%d bloggers like this: