मछली (कहानी) गध chapter 10 solution Notes Bihar Board class 10 Hindi

विनोद कुमार शुक्ल द्वारा लिखित class 10 Hindi मछली के बारे में. यहाँ हम मछली अध्याय के सधी प्रश्नों के हल करेंगे और जानेगे की मछली अध्याय के लेखक कौन है?, कहानी का सारांश प्रस्तुत करें. आदि के बारे में तो चलिए जानते है

machhli, Class 10th Hindi मछली Subjective Question, 6lass 10 Machhali मछली Subjective Question 2022 Matric, BSEB 10th Class Hindi Chapter 10 मछली Pdf File, मछली विनोद कुमार शुक्ल class 10th हिन्दी गोधुली, Hindi Class 10th गोधूलि भाग 2 Objective Question 2022 पाठ -10,10th class hindi, NCERT book notes, मछली कैसी कहानी है, मछली कहानी का सारांश, मछली पाठ के लेखक कौन है, मछलियां लिए घर आने के बाद बच्चों ने क्या किया, Bihar Board Class 10 Hindi मछली Text Book Questions and Answers. bihar board class 10 hindi, Bihar Board Class 10 Hindi Solutions गद्य Chapter 10 मछली, NCERT Hindi book solution

Bihar Board class 10 Hindi गधभाग lesson 10 मछली (कहानी) solution Notes pdf

पाठ के साथ   class 10 Hindi मछली Bihar Board Class 10 Hindi Solutions, NCERT Hindi book solution

प्रश्न मछली कहानी के लेखक कौन है ?

उत्तर– मछली कहानी के लेखक विनोद कुमार शुक्ल है . इनका जन्म जनवरी 1937 ई. में राजनांदगांव, छतीसगढ़ में हिय था .

प्रश्न 1. झोले में मछलियाँ लेकर बच्चे दौड़ते हुए पतली गाली में क्यों घुस गए ?

उत्तर– लेखक विनोद कुमार शुक्ल जी बाल्यावस्था में अन्य बच्चो के मछलियों को लेकर पतली गाली में इसलिए घुस गये क्योंकि इस रास्ते से घर नजदीक था . उन्हें दर था की देर हो जाने पर मछलियाँ कही मर न जाए . रिम-झिम बूंदा-बाँदी भी उन्हें जल्दी घर पहुँचाने के लिए बाध्य कर रही थी .

>>class 10 Hindi गध Chapter 11 नौबतखाने में इबादत (व्यक्तिचित्र) 

>>NCERT Class 10 Hindi गध Chapter 12 शिक्षा और संस्कृति (शिक्षाशास्त्र)

प्रश्न 2. मछलियों को लेकर बच्चो की अभिलाषा क्या थी ?

उत्तर-बच्चो को मछलियों से बड़ा घनिष्ट संबंध रहा है . झोले में तीन मछलियाँ थी जिसमे से एक मर गई थी. शेष जिंदा दो मछलियों में से एक को वे कुए में डालना चाहते थे ताकि समय-समय पर वे खेल सके और फिर कुएँ में डाल सके.

प्रश्न 3. मछलियाँ लिए घर आने के बाद बच्चो ने क्या किया ?

उत्तर– मछलियाँ लिए घर आने के बाद बच्चो ने मछलियों के साथ नहान घर में प्रवेश किया और अंदर से दरवाजा बंद कर भरी हुयी बाल्टी को आधा खाली कर तीनो मछलियों को उसमे डाल दिया.

प्रश्न 4. मछली को छूटे हुए संतू क्यों हिचक रह था ?

उत्तर– संतू संवेदनशील था और डरपोक भी था वह भी मछली को छूटे हुए इस कारण हिचक रहा था की वह मछली इसे काट न ले.

प्रश्न 5. मछली के बारे में दीदी ने क्या जानकारी दी थी ? बच्चो ने उसकी परख कैसे की ?

उत्तर– मछली के बारे में दीदी ने यह बताया था की मरी हुई मछली के आँखों में परछाई नहीं दिखती है . इस जानकारी के आधार पर बच्चो ने मृत मछली की आँखों में बारी-बारी से अपनी परछाई देखने की कोशिस की.

प्रश्न 6. संतू क्यों उदास हो गया ?

उत्तर- संतू थोडा स्वभाव से संवेदनशील था . उसे डर था कि मछली उछलती -कूदती मछलियाँ अभी ही काट दी जाएगी. इसलिए वह उदास हो गया .

प्रश्न 7. घर में मछली कौन खाता था और वह कैसे बनाई जाती थी ?

उत्तर– घर में मछली सिर्फ बच्चो के पिता खाते थे मछली बनाने के क्रम में सर्वप्रथम मछलियों को पाटे पर काटकर पत्थर पर रगडा जाता था . इसके बाद राख मल कर फिर रगडा जाता था . इसके बाद बनाई जाती थी.

प्रश्न 8. दीदी कहाँ थी और क्या कर रही थी ?

उत्तर– दीदी अपने कमरे में थी . वे अपनी पहनी साड़ी को सरवट ओढ़े करवट लिए सिसक रही थी. हिचकी लेते ही दीदी का पूरा शरीर सिहर उठता था .

प्रश्न 9. अरे-अरे कहता हुआ भग्गू किसके पीछे भागा और क्यों ?

उत्तर–  बाज़ार में आयी तीन मछलियों में से एक मछली को लेकर जब संतू भागा तब अरे-अरे कहता हुआ भग्गू उसके पीछे मछली छिनने के लिए भागा.

प्रश्न 10. मछली और दीदी में क्या समानता दिखलाई पड़ी ? स्पष्ट करें .

उत्तर– अंगोछे में मछली जिस प्रकार लहर रही थी उसी प्रकार दीदी भी उपेक्षित होने के कारण अपने कमरे में सिसक रही थी . एक प्रकार से दोनों बेजान और निरीह थे.

प्रश्न 11. पिताजी किससे नाराज थे और क्यों ?

उत्तर– पिताजी संतू से नाराज थे क्योंकि वह उनके खाने के लिए लाई गयी मछलियों को लेकर भाग गया था .

प्रश्न 12. सप्रसंग व्याख्या करें :-

(क) बरसते पानी में खड़े होकर झोले का मुँह आकाश की तरफ फैलाकर मैंने खोल दिया ताकि आकाश का पानी झोले के अंदर पड़ी मछलियों पर पड़े .

उत्तर– प्रस्तुत गधांश हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध कवि विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी ‘मछली’ से ली गयी है . जिसमे लेखक ने मछलियों के प्रति बच्चो के स्वाभाविक भाव को प्रकट करते हुए कहा है की बच्चे मछलियों को जिंदा रखना चाहते थे उन्हें खुब मालूम था की वे पानी के बिना मर जायेंगे इसी कारण वे वर्षा के समय झोले का मुँह आकश की ओर खड़ा कर रखा था .

(ख) अगर बाल्टी भरी होती तो मछली उछलकर नीचे आ जाती .

उत्तर– प्रस्तुत गधांश हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध कवि विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी ‘मछली’ से ली गयी है . जिसमे लेखक ने बच्चो का मछली के प्रति कौतूहल भाव को प्रकट करते हुए कहा है की स्नानघर में आधी बाल्टी में मछलियों को डाल देते है क्योकि पूरी भरी बाल्टी में मछलिया उछलकर बाहर आ सकती है .

(ग) और पास से देख . परछाई दिखती है ?

उत्तर– प्रस्तुत गधांश हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध कवि विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी ‘मछली’ से ली गयी है . जिसमे लेखक ने बच्चो के प्रति जिज्ञासा और कौतूहल भाव प्रकट करते हुए कहा है कि बच्चे अपने दीदी से जान गये थे कि मरी हुयी मछली के आँख में आदमी की परछाई नहीं दिखती है इसी कारण वे परछाई देखने की कोशिश कर रहे थे ताकि जान सके की मछली मरी है या नहीं.

(घ) नहान घर की नाली क्षणभर के लिए पूरी भर गई, फिर बिलकुल खाली हो गयी.

उत्तर– प्रस्तुत गधांश हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध कवि विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी ‘मछली’ से ली गयी है . जिसमे लेखक ने कहा है की बच्चो के सकारात्मक सोच को प्रकट करते हुए कहा है की सन्ना घर में मछली के गंध से भर गई थी . अतः गंध भगाने के लिए बच्चो ने पानी भरी बाल्टी को उलट दिया जिससे गंध भी दूर हो गयी और पानी नाली के द्वारा अन्यत्र भी चला गया .

प्रश्न 13. संतू के विरोध का क्या अभिप्राय है ?

उत्तर– संतू स्वभाव से संवेदनशील था उसे निहीर प्राणियों की हत्या स्वीकार नहीं थी . इसी कारण वह मछलियों के काटे जाने का विरोध कर रहा था वह उसे कुएँ में पालकर जीवन देना चाहता था .

प्रश्न 14. दीदी का चरित्र चित्रण करें .

उत्तर– विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी ‘मछली’ की एक पात्र दीदी स्वभाव से भावुक और संवेदनशील है . वे अपने परिवार से अपेक्षा के बावजूद प्रेम करती है और बच्चो में ज्ञान का भाव भरती है . निहीर प्राणियों का वध उन्हें बेचैन कर डालता है वे जुबाँ से तो बयाँ नहीं कर सकती है परंतु उनके भाव सब कुछ बयाँ कर देते है

प्रश्न 15. कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें.

उत्तर– विनोद कुमार शुक्ल रचित ‘मछली’ शीर्षक कहानी का शीर्षक अति संक्षिप्त और मूल भाव को समाहित करने वाला है . पूरी कहानी मछली के उपर केन्द्रित है तथा सारी घटनाओं की जड़ मछली है . यह एक प्रतीकात्मक कहानी भी है . मछली निरीह होती है आदमी उसे मारकर खाता है . कहानी में चित्रित दीदी का चरित्र अपनी निहिरता में मछली से सभ्य रखता है इस प्रकार कहानी का शीर्षक सार्थक और समीचीन है .


इसे भी पढ़े:- NCERT Hindi book solution

> पाठ -1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा

>पाठ – 2 विष के दांत

>पाठ -3 भारत से हम क्या सीखें

>पाठ 4- नाखून क्यों बढ़ते है

>पाठ -5 नागरी लिपी

>पाठ -6 बहादुर

>पाठ -7 परंपरा का मूल्यांकन 

>पाठ -8 जित जित मैं निखरत हूँ

>पाठ -9 आविन्यों (ललित रचना)

2021 कि पांच (5) सबसे जबरदस्त वेबसाइट | most amazing websites on the internet

दोस्तों आज हमने जाना विनोद कुमार शुक्ल द्वारा लिखित class 10 Hindi मछली मछली (कहानी) के बारे में आशा करता हु की आपको आज का पोस्ट अच्छा लगा होगा .

machhli, Class 10th Hindi मछली Subjective Question, class 10 Machhali मछली Subjective Question 2022 Matric, BSEB 10th Class Hindi Chapter 10 मछली Pdf File, मछली विनोद कुमार शुक्ल class 10th हिन्दी गोधुली, Hindi Class 10th गोधूलि भाग 2 Objective Question 2022 पाठ -10,10th class hindi, NCERT book notes, मछली कैसी कहानी है, मछली कहानी का सारांश, मछली पाठ के लेखक कौन है, मछलियां लिए घर आने के बाद बच्चों ने क्या किया, Bihar Board Class 10 Hindi मछली Text Book Questions and Answers. bihar board class 10 hindi, Bihar Board Class 10 Hindi Solutions गद्य Chapter 10 मछली, मछली चैप्टर कक्षा 10वीं हिन्दी महत्वपूर्ण प्रशन Hindi Class 10, NCERT Hindi book solution

3 thoughts on “मछली (कहानी) गध chapter 10 solution Notes Bihar Board class 10 Hindi”

Leave a Comment

%d bloggers like this: