Bihar 10th 12th Pass Scholarship Online Apply 2022 | बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं पास को मिलेंगे 25 हजार – जल्दी आवेदन करें

Bihar 10th 12th Pass Scholarship Online Apply 2022 : हेलो दोस्तों बिहार बोर्ड में जो भी छात्र और छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी(1st Division) या द्वितीय श्रेणी(Second Devision) पास किए है, उन सभी छात्र और छात्राएं को प्रोस्साहन राशी दिया जा रहा हैं।

इसे भी पढ़े: Bihar ITI, BCECEB ITICAT Online Apply Form 2022 | Bihar ITI Online Form 2022

आपको बता दे की जो प्रथम श्रेणी से पास किए है , उन्हें 10,000 और द्वितीय श्रेणी से पास किए है, उन्हें 8,000 रुपयें का बालिका प्रोत्साहन के रूप में राशी दिया जा रहा है जिसके लिए हर साल ऑनलाइन आवेदन होता है, आवेदन कैसे करना है किस वेबसाइट से करना है, इन सभी सवालो का जबाब हम निचे जानेगे।

Bihar 10th 12th Pass Scholarship Online Apply 2022

Post NameScholarship 2022
AuthorityE Kalyan
Apply ModeOnline
Official WebsiteMedhasoft.bih.nic.in
Bihar Board 10th 12th Scholarship Online Apply 2022

आपको बता दे की, मुख्यमंत्री बालक और बालिका प्रोत्साहन राशी की तरफ से सभी उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राएं को छात्रवृति दिया जाता है, जो छात्र द्वितीय श्रेणी से पास किए है चाहे वे अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते है उनको 8,000 रूपये के स्कॉलरशिप राशी दिया जाता है जिसे ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्राओं के बैंक खाते में भेज दिया जाता है।


12वीं पास छात्र एवं छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप

अगर किसी छात्र ने बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा को पास किया है, उन सभी छात्र को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना जिसे मुख्यमंत्री बालिका माध्यमिक प्रोत्साहन योजना के नाम से भी जाना जाता है (10th 12th Scholarship Online Apply 2022 ) , इस योजना के तहत बिहार सरकार की ओर से प्रथम श्रेणी से पास अविवाहित लडकियाँ को 12वीं पास स्कॉलरशिप के रूप में 25 हजार रुपया दिया जाता है, इसके लिए आपको ई-कल्याण के पर विभाग की ओर से एक लिस्ट जारी किया जाता है,

अगर इस लिस्ट में नाम आता है तो उन सभी छात्रो को कल्याण विभाग की वेबसाइट पर आपना आवेदन करना होता है, आव्दन करने के बाद सब कुछ सही रहा तो स्कॉलरशिप की राशी को छात्रो के बैंक खाते में भेज दिया जाता है।


10वीं और 12वीं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें | How To Apply 10th 12th Scholarship Form 2022

आप बिहार 10वीं पास छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑफलाइन समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। या आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर भी जा कर कर सकते है, हमने आपको उपरोक्त लेख में आवेदन और योजना के संबंध में पूरी जानकारी दी है।

10th 12th Scholarship 2022 के form को apply के लिए हम निचे समझेंगे।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट Medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • बालिका प्रोत्साहन 2021 के लिए आवेदन करे पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Student Click Here To Apply पर click करें।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करे।
  • फिर आपना डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • उसके बाद फाइनल submit करें।

10वीं 12वीं स्कॉलरशिप के लिए कौन-कौन दास्तवेज चाहिए | 10th 12th Scholarship Required Documents

चलिए जानते है की स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए

  1. Aadhar Card
  2. Mobile Number
  3. Email id
  4. Bank Passbook
  5. Passport Size Photo

10th Class OnlineApply
12th Class OnlineApply
Official Websitemedhasoft.bih.nic.in
10th 12th Scholarship Online Apply 2022 Link

FAQ

बिहार 10वीं पास छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आप बिहार 10वीं पास छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑफलाइन समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। या आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर भी जा कर कर सकते है, हमने आपको उपरोक्त लेख में आवेदन और योजना के संबंध में पूरी जानकारी दी है।

️ बिहार छात्रवृत्ति योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

बिहार छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले पंजीकृत मजदूर के पुत्र या पुत्री द्वारा किया जा सकता है।

बिहार छात्रवृति के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?


इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment

%d bloggers like this: