नमस्कार दोस्तों आप इस लेख जानेंगे की भारत के विदेश मंत्री कौन है (bharat ke videsh mantri kaun hai) या who is the foreign minister of india in hindi इत्यादि के बारे में,
भारत के विदेश मंत्री कौन है | bharat ke videsh mantri kaun hai
foreign minister of india – वर्तमान समय 2022 में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर है, इनका जन्म 9 जनवरी 1955 में नई दिल्ली में हुआ था। सुब्रह्मण्यम जयशंकर एक भारतीय राजनयिक और राजनेता हैं जो 30 मई 2019 से भारत सरकार के विदेश मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।

(फोटो- टीवी9 भारतवर्ष) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर
एस जयशंकर (S. Jaishankar) का पूरा नाम सुब्रह्मण्यम जयशंकर है। ये भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है तथा राज्यसभा में संसद सदस्य भी है। अब चलिए जानते है सुब्रह्मण्यम जयशंकर के बारे में,
सुब्रह्मण्यम जयशंकर के बारे में ( About Subramaniam Jaishankar)
नाम– एस जयशंकर (S. Jaishankar) पूरा नाम– सुब्रह्मण्यम जयशंकर (Subrahmanyam Jaishankar) पत्नी (s jaishankar wife)– क्योको जयशंकर (Kyoko Jaishankar) जन्म – 9 जनवरी 1955 नई दिल्ली शिक्षा– जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय बच्चे– मेधा जयशंकर, अर्जुन जयशंकर, ध्रुव जयशंकर माता-पिता– के सुब्रह्मण्यम, सुलोचना जयशंकर पिछला कार्यालय– भारत के विदेश सचिव (2015-2018), अधिक पार्टी– भारतीय जनता पार्ट
FAQ
-
भारत के विदेश मंत्री कौन है? 2022
वर्तमान समय 2022 में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर है, इनका जन्म 9 जनवरी 1955 में नई दिल्ली में हुआ था। सुब्रह्मण्यम जयशंकर एक भारतीय राजनयिक और राजनेता हैं जो 30 मई 2019 से भारत सरकार के विदेश मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
-
who is s jaishankar wife?
Kyoko Jaishankar
-
एस जयशंकर जन्म कब हुआ था?
9 जनवरी 1955 नई दिल्ली
और भी जाने-
4 thoughts on “भारत के विदेश मंत्री कौन है | Bharat ke videsh mantri kaun hai Full Details”