Current Affairs – 19 November 2021 HIndi

आज हम जानेगे Current Affairs – 18 November 2021 HIndi, vision ias current affairs, current affairs, insights current affairs, insights daily current affairs, drishti current affairs, insight ias current affairs, insight current affairs, vision ias daily current affairs, vision current affairs, dristi current affairs, monthly current affairs pdf, ias baba current affairs, vision ias monthly current affairs, current affairs affairs cloud, monthly current affairs, speedy current affairs, gradeup current affairs, current affairs for upsc, jagran josh current affairs, drishti current affairs in hindi, current affairs questions, vision ias current affairs in hindi, bankers adda current affairs, byju’s current affairs

>Current Affairs (MCQ) : 18 November 2021

>>इन्टरनेट का मालिक कौन हैं?

Current Affairs – 19 November 2021 HIndi

प्रश्न 1. कौनसा देश ‘ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025’ की मेजबानी करेगा ?

उत्तर- पाकिस्तान

Important Points –

पाकिस्तान में दो दशक से भी अपिक समय बाद बडी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी जब देश 2025 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा.

ICC

  • विश्व में क्रिकेट मैच ICC रेगुलेट करता है
  • ICC- International Cricket Council
  • अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
  • स्थापना-  15 जून 1909
  • मुख्यालय- दुबई(संयुक्त अरब अमीरात)
  • अध्यक्ष- ग्रेग बारक्ले न्यूजीलैंड देश के है)

प्रश्न 2.संयुक्त राष्ट्र महासचिव ‘एंटोनियो गुटेरेस’ने कितने भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट को ऑर्डिनेटर युक्त किया है?

उत्तर- शोम्बी शार्प

Important Points –

UN

  • United Nation
  • संयुक्त राष्ट्र
  • स्थापना- 24 oct 1945
  • मुख्यालय- न्यूयार्क (USA)
  • सदस्य देश – 193
  • अध्यक्ष- एंटोनियो गुटेरेस

प्रश्न 3. ‘IQ air’ द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा बना है?

उत्तर- दिल्ली( भारत)

Important Points –

टॉप 3 के नाम-

  • दिल्ली( भारत)
  • लाहौर( पाकिस्तान)
  • सोफिया( बुलगारी आ)
  • जारीकरता- IQ air( स्वीटजरलैंड)

 टॉप 5 इंडेक्स-

  • ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इडेक्स (Global Crypto Adoption Index) 2021’ में पहले स्थान पर – वियतनाम (भारत का स्थान -2)
  • कौन सी कम्पनी ‘हरुन ग्लोबल 500 की सबसे मूल्यवान कम्पनी की सूची ‘ में शीर्ष पर रही है – एप्पल (भारतीय कंपनियों के स्थान- रिलायंस इंडस्ट्रीज-57)
  • ‘ ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स- 2021 ( (2021 Global Manufacturing Risk Index)’ में भारत -2 (शीर्ष देश- चीन)
  • ‘ग्लोबल डेफि एडॉप्शन इडेक्स (Global DeFi Adoption Index) 2021’ में भारत -6 (शीर्ष देश- अमेरिका)
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक (Global Innovation Index) 2021’ में भारत-46वें (शीर्ष देश -स्वीटजरलैंड)

प्रश्न 4. किस देश में मत्स्यपालन के क्षेत्र में विकास के लिए ‘देश का पहला मत्स्य व्यवस्था है इनक्यूबेटर (fisheries business incubator)’ का उद्घाटनकिया गया है ?

उत्तर- गुरुग्राम

Important Points –

  • केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने गुरुग्राम में देश के पहले बिजनेस फिशरीज इनक्यूबेटर का उद्घाटन किया
  •  यह देश में मत्स्य पालन के क्षेत्र के विकास के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा
  •  इसे फिशरीज बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर के नाम से जाना जाएगा 3.23 करोड़ों रुपए लागत तैयार यह सेंटर वास्तविक बाजार के आधार पर मत्स्य पालन स्टार्ट ऑफ को पोषित करने में मददगार होगा.

 भारत का पहला-

  • भारत का पहला हाईस्पीड कमर्शियल डिलीवरी ई-स्कूटर ‘Hermes 75’ – कबीरा मोबिलिटी
  • भारत का पहला वर्टिकल फॉरेस्ट टॉवर ‘माना फोररस्टा (Mana Foresta)’ – बेंगलुरु
  •  भारत की पहली इलेक्ट्रिक वाहन(EV) वाला एक्सप्रेसवे कौन सा बन गया है- दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे
  • ‘ देश का पहला कृषि आधारित सोलर पावर प्लांट (first farm-based solar power plant)’ – राजस्थान

प्रश्न 5. ‘रास्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (National Naturopathy Day)’ कब मनाया गया है?

उत्तर- 18 नवम्बर

Important Points-

  • भारत में हर साल 18 नवंबर को राष्ट्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (National Naturopathy Day) मनाया जाता है.
  • राष्ट्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य औषपि रहित चिकित्सा पद्धति के माध्यम से सकारात्मक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ को बढावा देना, प्राकृतिक चिकित्सा कहा जाता है.

टॉप 5 दिवस

  • ‘राष्ट्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education day) 2021’ -11 नवंबर
  • ‘विश्व निमोनिया दिवस 2021 (World Pneumonia Day 2021)’ – 12 नवंबर
  • ‘विश्व दयालुता दिवस (World kindness day) 2021’ – 13 नवंबर
  • ‘विश्व मधुमेह दिवस 2021 (World Diabetes Day 2021)’ – 14 नवंबर
  • ‘अंतराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) 2021’ -16 नवंबर

प्रश्न 6. ‘ICC पुरुष क्रिकेट समिति (ICC Men’s Cricket Committee)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है? IMP

उत्तर– सौरव गांगुली

Important Points-

  • BCCIके अध्यक्ष, सौरव गांगुली को ICC पुरुष क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
  • सौरव गांगुली, अनिल कुंबले की जगह लेंगे.

 टॉप 5 नियुक्ति-

  • रेटिंग एजेंसी ‘ICRA’ के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO)- रामनाथ कृष्णन
  • ‘ इंडिया पोस्ट ग्लोबल लिमिटेड (India Ports Global Limited-IPGL) के प्रबंध  निदेशक- आलोक मिश्रा
  • ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के फिर से अध्यक्ष- प्रियंक कानूनगो
  • ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए सलाहकार(Advisor)- अमित खरे

‘ दूरसंचार विभाग (department of telecommunications)’ के नए सचिव- के राजा रमन


प्रश्न 7. ‘वैश्विक रिश्वतखोरी सूची (Global bribery risk list) 2021’ में भारत किस स्थान पर रहा है?

उत्तर– 82वें

Important Points-

  • व्यापार रिश्वत जोखिम को आंकने वाले वैश्विक इंडेक्स में इस वर्ष भारत पांच पायदान नीचे घीसक्कर 82वें नंबर पर आ गया है  पिछले साल यह 77वें  नंबर पर था.

 टॉप 3 के नाम-

  • डेनमार्क
  •  नार्वे
  •  स्वीडन

प्रश्न 8. ‘अंतराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (International gymnastics federation)’ के फिर से अध्यक्ष कौन बने ?

उत्तर- मोरिनारी वतानाबे

Important Points-

  • अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक महासंघ ‘FIG’ के अध्यक्ष के रूप में 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए मोरिनारी बतानाबे को फिर से चुना गया है. 

FIG-

  • International Gymnastics Federation
  • अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक महासंघ
  • स्थापना -23 July 1881
  • मुख्यालय- लयूसाने (स्वीटजरलैंड)
  •  अध्यक्ष- मोरीनारी वादानाबे

प्रश्न 9. ‘विश्व दर्शन दिवस (World Philosophy Day) 2021’ कब मनाया गया है?

उत्तर– 18 नवंबर

Important Points-

  • विश्व दर्शन दिवस हर साल नवंबर के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है
  •  2021 में यह दिन 18 नवंबर को मनाया जा रहा है.
  •  विश्व दर्शन दिवस वर्ष 2002 के यूनेस्को द्वारा प्रमुख समकालीन मुद्दों पर दार्शनिक विश्लेषण, अनुसंधान और, अध्यक्ष को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था, ताकि मानवता के समक्ष आने वाली चुनौतियों का अधिक प्रभावी ढंग से समाधान किया जा सके.
  •  2021 की थीम- “different interactions of human beings in their social, cultural, geographical and political environment

प्रश्न 10.अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को किस राज्य की सरकार ने ‘कोविड-वैक्सीन एम्बेसडर’ बनाया है?

उत्तर- महाराष्ट्र

Important Points-

टॉप 5 ब्रांड एंबेसडर

  • राजस्थान सरकार के ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के ब्रांड एंबेसडर- अवनी लेखरा
  •  किचन वेयर ब्रांड ‘ वंडर सेफ (Wonderchef)’ की नई ब्रांड एंबेसडर- कृति सैनान
  •  भारत के लिए ‘ नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA)’ के नए ब्रांड एंबेसडर- रणवीर सिंह
  •  क्रिप्टो एक्सचेंज ‘ कॉइन डीसीएक्स (CoinDCX) ‘ के नए ब्रांड मिस्टर-  अमिताभ बच्चन

Important Question

1 thought on “Current Affairs – 19 November 2021 HIndi”

Leave a Comment

%d bloggers like this: