Ashok VajPayee Ka Janam Kab Hua Tha
अशोक वजपेयी का जन्म कब हुआ था?
अशोक वाजपेयी का जन्म 16 जनवरी, 1941 ई. को दुर्ग, छत्तीसगढ़ (मध्यप्रदेश) में हुआ था।
FAQ
अशोक वाजपेयी के मां का क्या नाम था?
अशोक वाजपेयी कि माता का नाम निर्मला देवी एवं पिता का नाम परमानन्द वाजपेयी था।
अशोक वाजपेयी ने कौन- कौन सी कविता लिखी हैं?
अशोक वाजपेयी ने बहुत सी कविता और किताबे लिखी हैं जो निम्न हैं:-
‘उजाला एक मंदिर बनाता है’, ‘शहर अब भी संभावना है’, ‘एक पतंग अनंत में’, ‘अगर इतने से’, ‘जो नहीं हैं’, ‘कहीं नहीं वहीं’, ‘तिनका तिनका’, ‘दु:ख चिट्ठीरसा है’, ‘विवक्षा’, ‘कुछ रफू कुछ थिगड़े’, ‘तत्पुरुष’, ‘इबारत से गिरी मात्राएँ’, ‘उम्मीद का दूसरा नाम’, ‘समय के पास समय’, ‘अभी कुछ और’, ‘पुरखों की परछी में धूप’, ‘घास में दुबका आकाश’, आदि.
उनके द्वारा लिखी गई किताबे; ‘समय से बाहर’, ‘कविता का गल्प’, ‘सीढ़ियां शुरू हो गई हैं’, ‘पाव भर जीरे में ब्रह्मभोज’, ‘कभी कभार’ और ‘बहुरि अकेला’ शामिल है. उन्होंने ‘बहुबचन’, ‘समास’, ‘कुछ पूर्वग्रह’, ‘पूर्वग्रह’ और ‘कविता एशिया’, ‘फिलहाल’ आदि.
इसे भी जाने
14 thoughts on “अशोक वजपेयी का जन्म कब हुआ था? | Ashok VajPayee Ka Janam Kab Hua Tha”